Breaking News

फरीदाबाद – राष्ट्रीय एकता दिवस पर पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता के साथ ली शपथ

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में राष्ट्रीय एकता दिवस पर जूनियर रेड क्रोस और सेंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड द्वारा राष्ट्रीय एकता की भावना प्रदर्शित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के इंग्लिश प्रवक्ता, जे आर सी व एस जे ए बी अधिकारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके एक राष्ट्र संगठित राष्ट्र के विचार को सर्वोपरि बताते हुए हमेशा एकता को बलवीर बनाये रखने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिस में राहुल सिंह राजपूत प्रथम, ज्योति सिंह द्वितीय तथा सागर गुप्ता तृतीय रहे। बच्चों ने भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर के अवसर पर बच्चों ने सुंदर पेंटिंग और स्केचिंग का प्रदर्शन कर उन के प्रति सच्ची कृतज्ञता प्रकट की। भाषण प्रतियोगिता में राहुल सिंह प्रथम, ज्योति सिंह द्वितीय और सागर गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे, जबकि आकर्षक स्केचिंग और पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को प्राचार्या द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस से पूर्व सभी बच्चों व स्टाफ को सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारतवर्ष की एकता बनाये रखने की शपथ दिलवाते हुए रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि ” मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फ़ैलाने का भरसक प्रयत्न करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षासुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूँ”। प्राचार्या नीलम कौशिक , रविन्दर मनचन्दा, रेनु शर्मा व सभी अध्यापकों ने बच्चों की इन गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सराहना की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने पलवल में जनसंपर्क कर मांगा जीत का आशीर्वाद

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा को जनता का मिल रहा …