Breaking News

पश्चिमी चम्पारण -न्याय पंचायत इमलिया एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, भाजपा ब्रज क्षेत्र की महिला उपाध्यक्ष चंद्रेश गुप्ता ने फीता काट कर किया उद्घाटन

अल्हागंज – 31 अक्टूबर 2018. (अमित वाजपेयी) भाजपा ब्रज क्षेत्र की महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष तथा नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन चंद्रेश गुप्ता ने कहा है कि खेलकूद सभी के लिए आवश्यक है । इससे शरीर तथा मन स्वस्थ रहता है।
कस्बे के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित न्याय पंचायत इमलिया के वार्षिक एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पूर्व चेयरमैन ने कहा कि स्वस्थ व मजबूत भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र स्तर पर किया जाए तथा उसमें से सफल प्रतिभा संपन्न प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाए। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं का परिचय प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में रमन विचोला रितेश अल्लाहगंज प्रथम राजा बाबू साहिबगंज 100 मीटर दौड़ में रमन विचोला समीर पीरगंज साहिल इस्लामगंज 200 मीटर दौड़ में रमन विचोला रितेश अल्लाहगंज प्रथम राजा बाबू साहबगंज नया ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय विचोला की टीम विजेता बनी।
बालिका प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर की दौड़ में शिल्पी विचोला अंजली इस्लामगंज जुबेदा अल्लाहगंज प्रथम तथा 100 मीटर में शिल्पी विचोला अंजली इस्लामगंज आरजू अल्लाहगंज द्वितीय 200 मीटर दौड़ में शिल्पी विचोला जुबेदा अल्लाहगंज प्रथम शमा बानो अल्लाहगंज द्वितीय ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए खो खो कबड्डी दोनों में ही प्राथमिक विद्यालय इस्लामगंज की टीम विजेता बनी।
उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सागर हुआ अरुण तथा बालिका वर्ग में अभय 200 तथा 400 मीटर की दौड़ में रिंकू चिलौआ हुआ विकास अल्लाहगंज सुमित चिलौआ हुआ ने क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खो खो में उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया कबड्डी में उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्लामगंज की टीमें विजेता रही। गोला फेंक में दयाशंकर मिश्रा चिलौआ अर्जुन इमलिया विकास इस्लाम गंज तथा चक्का फेंक में दयाशंकर चिलौआ अर्जुन इमलिया अरुण अल्लाहगंज लंबी कूद में रिंकू चिलौआ राजवीर इमलिया अरुण कुमार अल्लाहगंज ने क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आस्था राठौर इमलिया रहीम अल्लाहगंज दिव्या इस्लामगंज 400 मीटर दौड़ में आस्था राठौर इमलिया दिव्या इस्लामगंज रश्मि अल्लाहगंज बालक वर्ग में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद में आस्था राठौर इमलिया सलोनी इमलिया दिव्या इस्लाम गंज गोला फेंक में प्रकृति पांडे चिलर हुआ सलोनी इमलिया आशा राठौर इमलिया तथा चक्का फेंक में प्रगति पांडे चिलौआ आस्था इमलिया ममता इस्लामगंज क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। खो खो बा कबड्डी प्रतियोगिता में इमलिया टीम विजेता बनी ओवर ऑल प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन रहा जबकि दूसरा स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय इस्लामगंज व तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय चला हुआ ने प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन मनोज पांडे अंपायर शिक्षक स्वर्ण सिंह कुलदीप न्याय पंचायत प्रभारी चरण सिंह का विशेष योगदान रहा व्यवस्था में मनमोहन द्विवेदी तथा डेग पाल सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का योगदान रहा प्रतियोगिताओं के संपन्न होने पर सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए अंत में एनपीआरसी प्रभारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …