Breaking News

पश्चिम चंपारण:- न्यू स्वदेश सुगर मिल नरकटियागंज और तिरुपति सुगर्स लि.बगहा का पेराई सत्र हुआ प्रारंभ


बगहा/नरकटियागंज:- पश्चिमी चंपारण:- न्यू स्वदेश सुगर मिल नरकटियागंज और तिरुपति सुगर्स लि.बगहा का पेराई सत्र प्रारम्भ क्रमशः 145 और 130 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य पश्चिम चंपारण जिला के दो चीनी मिलो ने अपना नया पेराई सत्र रविवार को प्रारम्भ कियाI जिसमे मगध सुगर एण्ड एनर्जी की इकाई न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज और तिरुपति चीनी मिल बगहा का पेराई सत्र 2018-2019 रविवार को प्रारम्भ हुआI नरकटियागंज चीनी मील का विधिवत पूजा अर्चना के साथ कार्यपालक अध्यक्ष चन्द्रमोहन ने जबकि तिरुपति चीनी मील बगहा का उसके प्रबंध निदेशक दीपक यादव ने शुभारम्भ किया I इस अवसर पर कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना और प्रबन्धनकर्मी व मिल कर्मी और क्षेत्रीय गन्ना किसान उपस्थित रहेI कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने बताया कि विशेष रुप से नये पेराई सत्र के शुभारम्भ के पूजा के दौरान वाल्मीकिनगर सांसद सतीशचन्द्र दुबे प्रबन्धन के साथ उपस्थित रहेI हालाकि किसानो के विगत वर्ष के पेराई सत्र के आपूर्ति किये गए गन्ना मूल्य का भुगतान प्रबन्धन नही कर सका हैI मिल प्रबन्धन सूत्रों ने कहा कि इस पेराई सत्र में नरकटियागंज चीनी मिल 145 लाख क्विन्टल गन्ना की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया हैI इसके पूर्व नरकटियागंज चीनी मिल ने कुल 119 लाख क्विन्टल गन्ना की पेराई कर एक रिकॉर्ड बनाया I चीनी मील नरकटियागंज के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने बताया कि किसानो के बकाया मूल्य का भुगतान शीघ्र करने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैI पूजा के उपरांत मील प्रबन्धन ने सभी आगत अतिथियों व गन्ना उत्पादक किसानो को प्रसाद और भोजन कराया I तिरुपति चीनी मील बगहा ने अपना परे लक्ष्य सत्र 2018-19 के लिए 130 लाख क्विन्टल पेराई का लक्ष्य रखा हैI यह पेराई बढ़कर अधिकतम डेढ़ करोड़ क्विंटल तक होने की संभावना हैI विगत पेराई सत्र का गन्ना किसानों का लगभग 20 करोड़ रुपए बकाया राशि का इसी माह में भुगतान करने का निदेशक दीपक यादव ने मीडियाकर्मियों से दावा किया हैI दूसरी ओर एसएमएस के जरिए किसानों को गन्ना आपूर्ति के लिए चालान देने की आधुनिक सुविधा शुरू की गई है जिससे किसानों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेI तिरुपति चीनी मिल बगहा में मोलैसिस अर्थात छोवा का उठाव यहाँ मिल प्रबन्धन के लिये अहम समस्या और गन्ना पेराई में रोड़ा बना हुआ है, जिसके चलते पेराई सत्र को प्रारंभ करने में विलम्ब हुई हैI अन्यथा विगत माह में ही चीनी मिल चालु कर दिया गया होता I इस पेराई सत्र में कम से कम 50 रुपए प्रति किलो चीनी दर करने की मांग बिहार चीनी मिल एशोसियेशन ने राज्य और केंद्र सरकार से किया है, नहीं तो इस सत्र में गन्ना किसानों को भुगतान में देरी का सामना करना पड़ेगा, दूसरी ओर बिहार में सरकारी स्तर पर चीनी मिलों को इस वर्ष कोई भी अनुदान राशि या सहयोग राज्य हो या केंद्र सरकार से नहीं मिलने पर मिल प्रबन्धन ने कड़ी नाराज़गी जताई है, तिरुपति चीनी मिल के प्रबंध निदेशक दीपक यादव ने गन्ना किसानों को भुगतान में देरी पर सरकारी तंत्र को जिममेदार ठहराया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …