Breaking News

बगहा:- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बापू आपके द्वार…. एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा पटखौली (ओ.पी.) से एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
लोगों को खुले में शौच ना करने हेतु किया गया जागरूक।
बगहा(02नवम्बर2018) :- बगहा दो प्रखण्ड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बापू आपके द्वार…. एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बगहा दो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने किया। स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा पटखौली (ओ.पी.) से अनुमंडल पदाधिकारी घनश्याम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन चौक, डुमवलिया के लिए रवाना किया गया l इस सफल स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा का संचालन दीपक राही ने किया lस्वच्छता जागरूकता पदयात्रा पटखौली ओपी से शुभारंभ होकर रेलवे स्टेशन से डुमवलिया पहुचीं फिर वापस बगहा दो प्रखण्ड परिसर में पहुचीं।पदयात्रा में कार्यपालक सहायक एलएसबीए अभिषेक कुमार पांडेय जो महात्मा ग़ांधी बने हुए थे। पदयात्रा में उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कूड़ा कचरा इधर उधर ना फेंके।जितने भी लोग शौचालय निर्माण कराये हुए है उसका उपयोग जरूर करें।वही स्वच्छता जागरूकता पदयात्रा में तमाम सरकारी विद्यालय व निजी स्कूल के बच्चे बच्चियां ने नारे लगाए
की स्टेशन बस स्टैंड और बाजार,साफ सथूरा से रहे गुलजार।घर की इज्जत बाहर न जाए,शौंचालय घर में ही बनवाए।। आदि तमाम नारे लगाकर नगर के लोगों को जागरूक किया गया। वही स्वच्छता पदयात्रा की समाप्ति के बाद बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बापू आपके द्वारा… एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के तहत पदयात्रा की गयी । पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य हम जिस बुराई से जकड़े हुए हैं उसकी गुलामी से हम सभी आजादी पाये।जैसा सभी जानते हैं। ग़ांधी जी ने जिन्हें हम राष्ट्रपिता की उपाधि से नवाजते हैं।आजादी की लड़ाई के लिए उन्होंने ग़ांधी मार्च किया था।मैं चाहूंगा की हम जब बगहा के इतिहास को आगे आने वाले समय में पढ़े। तो इस मार्च को याद रखे जाए। और आप सभी के अमूल्य योगदान को याद रखा जाये।सभी लोगों से अपील करते हुए बताया उन्होंने बताया कि हम सभी जिस गन्दगी,सामाजिक बुराई से जकड़ें हुए हैं।खुले में शौच जाते है यह हमारी सम्मान,मर्यादा,प्रतिष्ठा इज्जत सब कुछ नीलाम होती हैं।अगर हम देखे तो आज की सामाजिक बुराइयां जो अस्तित्व में हैं।सबसे बुरी अगर कोई प्रथा है। वो खुले में शौच करना है। मैं आप सभी से अपील करना चाहूंगा आपलोग इस प्रथा से निजात पाये। खुले में शौच मुक्त बगहा को बनाये।खुले में शौच मुक्त अपने ह्रदय को बनाये। खुले में शौच मुक्त अपने जिले, राज्य को बनाये और देश,विश्व के मानचित्र में अपने प्रखण्ड, पंचायत, गांव का नाम रौशन करें।और यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबन्धी आदतें अपनाने बल्कि हमारे प्रखण्ड ,जिले और राज्य की छवि स्वच्छता। के लिए तत्परता से काम कर रहे राज्य, देश के रूप में बनने में भी मदद करेगा।सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि आप सभी लोग आज यह संकल्प ले की यहाँ से जाने के बाद खुले में शौच करने नही जाएंगे और खुले शौच मुक्त समाज बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामजन्म पासवान, प्रखण्ड प्रमुख तीर्थराज खतइत, उपप्रमुख मनीष कुमार श्रीवास्तव, मुखिया रामविलास सिंह,वार्ड पार्षद सशक्त स्थाई समिति सदस्य नगर परिषद बगहा जुगनू आलम, वार्ड पार्षद मोहम्मद,इमरान रंजीत कुमार, निवेदिता मिश्रा, विकास सिंह,जीविका के प्रभारी प्रखण्ड परियोजना ब्रजेश यादव, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रचार्य अभय राव मध्य विद्यालय पटखौली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बगहा 2 डॉ राजेश सिंह नीरज, सन फ्लॉवर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य निप्पू कुमार पाठक मॉर्निंग रोज पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं, प्रखंड बगहा 2 पदाधिकारी गण/ कर्मी, जीविका पदाधिकारीगण/कर्मी,जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी,आशा,सेविका,जीविका दीदियां का भी महत्वपूर्ण सहभागिता रहा l

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …