Breaking News

फरीदाबाद : आज दीवाली, बाजारों में हुई जमकर खरीदारी

आज दीवाली, बाजारों में हुई जमकर खरीदारी
मैन बाजार ओल्ड व एनआईटी नंबर एक व पांच नंबर मार्किट, सेक्टर-7,10,व सेक्टर-15 में दिखी जबरदस्त रौनक, पूजा के लिए सामग्री, खील बताशों की हुई खुब बिक्री
फरीदाबाद:दिवाली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शहर के विभिन्न बाजारों में खाली रौनक रही | दिवाली पर लक्ष्मी पूजन को लोगों ने तैयारी कर ली है | कोई घर-आंगन सजाने को डेकोरेटिव आइटम की खरीदारी में लगे थे | तो कोई पूजा की थाली के लिए तो कुछ लोग मूर्तियों की खरीदारी करने के लिए | दिवाली पर बहुत से लोग अपने घरों में मिट्टी के दीये जलाते हैं | मंगलवार को जगह- जगह लोगों ने मिट्टी के दीयों की खरीदारी की | मोमबत्तियों की दुकानों पर रौनक रही | दिवाली पर गणेश,लक्ष्मी और धन कुबेर की पूजा की जाती है तो खील, बताशे और अन्य मिठाइयों का भोग लगाया जाता है | बाजारों में उपहारों की दुकानों पर सुबह से देर रात तक भीड़ रही | छोटी दिवाली पर लोग मिठाइयां, घरों का सजावटी सामान, सोने व चांदी के आभूषण खरीदने में जुटे थे | ऐसे ही मिठाइयों की दुकानों पर जमकर बिक्री हुई | कई जगह फूलों की खरीदारी भी खूब हुई | आमतौर पर दिवाली पूजा पर खील बताशे और चीनी की मिठाइयों की मांग अधिक रहता है | ऐसे में बाजारों में विशेष रूप से लगे स्टॉल पर खील-बताशे,खांड से बने खिलौने,मूंगफली,चना दाल,चावल व मक्की के दिनों को गुड़ मिश्रित से बने मुरमुरे व पट्टी की खूब बिक्री हुई |:-प्रदेश के हर नागरिक को पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए | हम अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं लोगों का सहयोग इसमें बहुत जरूरी है |-विपुल गोयल, उद्योग मंत्री पर्यावरण मंत्री |:-दिवाली भाईचारे को बढ़ाती है | हम देशहित को ध्यान में रखते हुए वातावरण को प्रदूषित न करें | पटाखों से दूरी बनाए रखें और दीये जलाकर ही दिवाली मनाए |-कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री |:- सभी क्षेत्रवासियों को दिवाली की बधाई |
देश-प्रदेश की उन्नति में योगदान दें और पटाखों से बच्चों को दूर रखे | सभी ग्रीन दिवाली मनाए ताकि शहर में प्रदूषण न बढ़े |-ललित नागर, तिगांव विधायक |:-दिवाली खुशियों का पूर्व है | हमें इस दिन दीये जलाकर घर को रोशन करना चाहिए | घर-परिवार को सामाजिक दायित्व को भी निभाएं |-सीमा त्रिखा,बड़खल विधानसभा से विधायक |-: दिवाली के मौके पर गरीब लोगों में खुशीयां बांटकर पुण्य का फल कमाना चाहिए | पर्यावरण का ख्याल रखें | दीप जलाओं खुशी मनाओं |-फिरोज खान,युथ कांग्रेस युवा नेता |:- दीपावली मनाने का वास्तविक आनंद जरूरतमंदों के जीवन में उजाला लाने से ही आता है | और यह आनंद आपको हमेशा ही आनंद की अनुभूति कराता है|
जब वे जरूरतमंद अपने लक्ष्य या मंजिल को पा लेते है। हम सभी दीपावली पर पटाखें, बम आदि चला कर पर्यावरण को और भी प्रदूषित कर रहे है समूचा एन सी आर स्मॉग से जूझ रहा है माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इसलिए भवन निर्माण गतिविधियों पर आगामी दस नवंबर तक पूर्णतया रोक लगा दी है क्योंकि वातावरण में स्मॉग और धूल के कण तथा वाहनों से निकलने वाले विषैले धुंए से पहले ही सभी का बुरा हाल है|
विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए तो और भी मुश्किल हालात होते हैं | और त्योहारी मौसम में आतिशबाजी चलाने से प्रदूषण के स्तर में और भी खतरनाक तरह से वृद्धि हो जाती है प्रदूषण के स्तर में यह बढ़ोतरी सांस के रोगियों, अस्थमा पोड़ितों, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत ही नुक्सानदेह साबित हो रही है तो आओ हम सभी मिल कर प्रयास करें कि हम हरित दीपावली मनाएं | और इस मौके पर उन जरूरतमंद लोगों व परिवारों के अंधियारे जीवन में उजाला ला कर उन की दीपावली भी उजियारी करें । दीपावली पर्व का यही महत्व है कि “दीप जलें, मिटे अंधियारा, खुशियों से रोशन हो जहां सारा |:-रविन्द्र कुमार मनचंदा, सराय ख्वाजा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय |

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …