Breaking News

पटना: एक महीने पहले ही तबरेज को मारने की रची गई थी साजिश

एक महीने पहले ही तबरेज को मारने की रची गई थी साजिश
तबरेज आलम हत्याकांड में पुलिस ने अहम खुलासा किया हैं.सूत्र । पुलिस ने अपनी जांच के बाद कहा कि तबरेज की हत्या की साजिश करीब एक महीने पहले रची गई थी. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग भागलपुर में की गई थी. कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तबरेज आलम हत्याकांड में डब्लू मुखिया ने बड़ा खुलासा करते हुए हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा दिया है. हत्या के लिए रूमी मालिक को सुपारी दी गई थी जिसके बाद गुड्डू और बब्लू ने घटना को अंजाम दिया था.  डब्लू मुखिया ने रूमी मलिक को हत्या की सुपारी दी थी हत्या की सुपारी मिलते हैं रूमी मलिक ने पहले रेकी की थी.  हत्या करने में कुख्यात बबलू और गुड्डू का नाम सामने आया हैं. गौरतलब है कि पटना में दिन दहाड़े कुख्यात तबरेज आलम को अपराधियों ने शूटआउट में मार डाला था. हत्या के पीछे फुलवारी के नौशा स्थित 18 कट्ठा जमीन का मामला मुख्य कारण था.  वही आपको बता देगी पिछले दिनों तबरेज हत्याकांड में मुख्य आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया था । पटना पुलिस ने कोर्ट में अर्जी देकर मुख्य शूटर को रिमांड पर लिया था रिमांड पर लेने के बाद मुख्य शूटर ने कई अहम खुलासे किए हैं जो चौका देने वाली थी,,सूत्र,,,वही आपको बता दें कि फुलवारी में करीब 4 साल पहले तबरेज ने डब्लू मुखिया पर जानलेवा हमला करवाया था जिसमें डब्लू मुखिया को छह गोली लगी थी,,, सूत्र,,, फुलवारी के नौशा में 18 कट्ठे के जमीन को लेकर डब्लू मुखिया एवं तबरेज के बीच विवाद चल रहा था इसी दरमियान डब्लू मुखिया और तबरेज ने होटल मौर्या में आमने सामने बैठ कर बात की थी लेकिन बाद बन ना सकी फिर क्या था दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली।। सूत्र
 
रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:पूर्व विधायक के गाव मे इट भट्ठे पर बन रही थी शराब आबकारी टीम व इलाकाई पुलिस की रेड

  राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: होली के त्यौहार व चुनाव की घोषणा दोनो की सरगर्मी …