Breaking News

दिल्ली : नई सिम के लिए आधार जरूरी नहीं; आईडी-एड्रेस प्रूफ से ही मिलेगा कनेक्शन

नई सिम के लिए आधार जरूरी नहीं; आईडी-एड्रेस प्रूफ से ही मिलेगा कनेक्शन
दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर में सिम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आधार की अनिवार्यता खत्म करने का फैसला दिया था। इसके बाद सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को मौजूदा ग्राहक और नए ग्राहक को कनेक्शन देने के लिए आधार ई-केवाईसी वेरिफिकेशन बंद करने के आदेश दिए थे। इसके तहत टेलीकॉम डिपार्टमेंट (डीओटी) ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें मौजूदा ग्राहकों को नई सिम देने के लिए कंपनियां आधार ई-केवाईसी का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं।
क्या है सरकार की नई गाइडलान?
नए सिम कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए आधार का नंबर देना जरूरी नहीं है। यह काम अब आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के जरिए ही किया जाएगा।
1. टेलीकॉम कंपनियां अब कस्टमर एक्यूजिशन फॉर्म (सीएएफ) के जरिए वेरिफिकेशन करेंगी। इसमें ग्राहक की लाइव फोटो और एड्रेस प्रूफ की स्कैन इमेज लगानी होगी।
2. लाइव फोटो में सीएएफ नंबर, जीपीएस कॉर्डिनेट, रिटेल आउटलेट का नाम और यूनिक कोड वॉटरमार्क करना होगा। साथ ही फोटो पर समय और तारीख भी स्टांप करनी होगी।
3. सिर्फ फोटोग्राफ ही नहीं, बल्कि सभी तरह के आइडेंटिटी प्रूफ पर भी टेलीकॉम ऑपरेटर को वॉटरमार्क करना होगा। सीएएफ फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना जरूरी होगा।
4. ऐसे आईडी प्रूफ जिनमें क्यूआर कोड रहता है, उसे भी स्कैन कर सकते हैं। जैसे- अगर कोई ग्राहक अपना आधार कार्ड देता है, तो उसे स्कैन कर उसका नाम, लिंग, जन्मतिथि को लिया जा सकता है।
5. इनके अलावा अब नए सिम कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राहक के पास दूसरा सिम कार्ड होना भी जरूरी है, क्योंकि इसी आधार पर नई सिम दी जाएगी। दूसरी सिम पर ही ओटीपी नंबर आएगा जिससे ग्राहक का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
6. अगर ग्राहक के पास पहले से कोई सिम नहीं है तो उसे अपने किसी परिजन का मोबाइल नंबर देना होगा, जिस पर ओटीपी आएगा। जो ग्राहक के दस्तखत के तौर पर मान्य होगा।
सिम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए ग्राहक के दिए गए आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ का वेरिफिकेशन करना टेलीकॉम कंपनियों की जिम्मेदारी होगी। वेरिफिकेशन के बाद ही सिम कार्ड एक्टिवेट होगा।
 
रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान ( बिहार )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज ईट भट्ठे पर हुआ हादसा

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। ईट भट्ठे पर हुआ हादसा, ईट निकासी के दौरान भट्ठे …