Breaking News

ब्रेकिंग मुम्बई: मुम्बई बनी गायों का काल

मुम्बई बनी गायों का काल
गौरक्षा पर सरकार के तमाम दावों की पोल खोलती रिपोर्ट
मामला नवी मुम्बई, खारघर स्थित पू. गोळवलकर गुरुजी चॅरिट्रेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित नंदिनी गौशाला का है जिसे शैलेश खोतकर द्वारा संचालित किया जाता है !
जहां बीते 30 अक्टूबर को गौशाला से 3 गायों को गौ तस्कर चुरा ले गए !
इस प्रकरण में खारघर पोलिस ठाणे में तहरीर दी गयी है जिसमे जाँच के क्रम में कुछ संस्यास्पद वाहनों की सीसीटीवी फुटेज बरामद हुई है जिसके आधार पर खारघर पुलिस आगे की जांच कर रही है ।
संचालक शैलेश खोतकर से हमारी बातचीत में उन्होंने बताया कि पिछले महीने 11 अक्टूबर को कुछ तस्करों ने सड़कों पर आवारा घूम रही एक गाय को बेहोश कर दिया जिसे वो रात में उठाकर ले जाने वाले थे, सूचना मिलने पर गौशाला के लोग उस गाय को उठाकर लाये और गौशाला में उसका उपचार करवाया,
श्री खोतकर के मुताबिक एक पल्सर सवार संदिग्ध उस समय उनका पीछा कर रहा था जो गौशाला तक आया था !
सरकार के तमाम दावों के बाद भी नही रुक रही गायों की तस्करी
ये एक अत्यंत चिंताजनक विषय है कि एक तरफ सड़क पर घूम रही आवारा गायें कूड़े और प्लास्टिक से मर रही हैं, तो कुछ तस्कर भी ऐसी गायों को बेहोश कर उनकी तस्करी की फिराक में रहते हैं…
इस मामले पर गौशाला संचालक श्री खोतकर ने मुम्बई उच्च न्यायालय में एक पिटीशन भी दाखिल किया है कि गायों के उचित रखरखाव और गौचर भूमि के सही आवंटन के लिए सरकार एक मजबूत कदम उठाए !
इसी क्रम में बताते चलें कि आज से करीब 10 वर्ष पूर्व मुम्बई और आस पास के शहरों में काफी अच्छी मात्रा में गायें दिखाई देती थी जो हिंदुओं की आस्था का एक प्रमुख केंद्र भी हैं जिसमे कल्याण पूर्व, ठाणे, अंधेरी पूर्व राधाकृष्ण मंदिर इत्यादि के आस पास काफी संख्या में गायों को देखा जा सकता था, परंतु सरकार और समाज की उपेक्षा व लापरवाही के कारण धीरे धीरे तस्करों द्वारा एक एक कर गायों को गायब कर दिया गया और आज स्थिति ये हैं गायों को अपने धर्म का अहम हिस्सा मानने वाला हिन्दू समाज एक रोटी खिलाने के लिए भी गायों के दर्शन नही पाता |

रिपोर्ट देवब्रत दुबे ibn24x7news (मुम्बई)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …