Breaking News

सुपौल: तस्करों का शातिर अंदाज, अधिकारियों की नेम प्लेट लगी गाड़ी से कर रहे शराब की तस्करी

तस्करों का शातिर अंदाज, अधिकारियों की नेम प्लेट लगी गाड़ी से कर रहे शराब की तस्करी
सुपौल जिले की रतनपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को पूर्वी कोसी तटबंध के नोज नम्बर 925 के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की। स्कॉर्पियो पर सुपौल के आपदा प्रबंधन विभाग के एडीएम की नेम प्लेट लगी हुई है।
हालांकि मौके पर से चालक सहित सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे के आसपास उन्हें सूचना मिली कि किसी वाहन पर शराब लोड की जा रही है।
पुलिस को आता देख वाहन के पास खड़े लोग भाग निकले। वाहन पर शराब की कुछ बोरियां लोड की गई थी। कुछ बोरियां बाहर रखी हुई थी। वाहन पर एडीएम आपदा की नेम प्लेट लगी है सभी बोरियों में लगभग 2103 बोतल नेपाली शराब है।

रिपोर्ट राजीव रंजन ibn24x7news सिवान ( बिहार )

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …