Breaking News

जय श्री हनुमान सेवा समिति पैकौली कला महाराजगंज द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम श्री हनुमान महोत्सव एवं सम्मान समारोह भक्ति कार्यक्रम के साथ संपन्न

जय श्री हनुमान सेवा समिति पैकौली कला महाराजगंज द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम श्री हनुमान महोत्सव एवं सम्मान समारोह भक्ति कार्यक्रम के साथ संपन्न
विजय कुमार शर्मा
समापन समारोह के प्रथम चरण का आगाज कोटी होम आश्रम नेपाल के पीठाधीश धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज, बिहार के साधक संत श्री बालकदास बाबा जी महाराज, संयोजक रितेश पांडे, संरक्षक सह शिक्षाविद राधेश्याम पांडे प्रवचन कर्ता श्रवण न्यौपाने, शिक्षाविद सत्यदेव पांडे नेपाल के मोतीलाल ढकाल एवं चर्चित कलाकार डी आनंद ने हनुमान जी की

प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। भारत नेपाल से आए अतिथि संतो को आयोजन समिति के संरक्षक श्री आर. एस. पांडे ने अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्री वशिष्ठ ने कहा कि विगत चार दशक से आयोजित यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है। इसके आयोजन से आध्यात्मिक ज्ञान जन जन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है । नारायणी गंडकी माता की महाआरती कमिटी नेपाल द्वारा पैकौली कला में राम भक्त हनुमान के मंदिर निर्माण हेतु 51 सो रुपए की राशि भेंट की गई । अपनी मनोहारी प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वरांजलि सेवा संस्थान के कलाकारों ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। बाल व्यास वैदिक हिंदू संस्कृत प्रचारक श्रवण न्यौपाने ने हनुमान जी की भक्ति की महिमा को सरसता के साथ प्रस्तुत किया ।
अभिनेता व गायक श्री आनंद द्वारा प्रस्तुत भजन बजरंगी हनुमान जी एवं राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना पर जोरदार तालियां बजती रही l दिव्यांगों की निरंतर सेवा करने एवं इंडो नेपाल बॉर्डर पर सुबह शाम निशुल्क भोजन बांटने हेतु समाजसेवी संगीत आनंद को अंगवस्त्रम एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । श्री रितेश पांडे ने सम्मानित करते हुए कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हर वर्ष इस मंच पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को कलाकारों सम्मानित किया जाता है । पूर्वांचल के गायक पवन कुमार, गायिका आशा साहू, अभिनेत्री कुमारी संगीता, अभिनेता धरमराज शर्मा, रेखा चौधरी, शिवचंद्र शर्मा की प्रस्तुियां सराहनीय रही ।
संगीतमय नाट्य झलक मां ही मंदिर मां ही पूजा देख कर दर्शक भावुक हो उठे ।

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, पूर्व बीडीसी मनोज यादव, पूर्व बीडीसी दीनानाथ प्रसाद, विशंभर सिंह, राजेंद्र सिंह, राघवेंद्र उपाध्याय, अवनीश उपाध्याय, निर्माता राधेश्याम मौर्य, अभिषेक चौबे, त्रिलोकी चौहान, विजय कुमार सोनी, राकेश कुमार, अनमोल आनंद, संदीप चौधरी, बाबूलाल साहनी, आदि उपस्थित थे । मंच संचालन डी. आनंद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक रितेश पांडे ने किया। हनुमान जी की आरती गाकर कार्यक्रम को विराम दिया गया। देर रात तक श्रोता गण भक्ति सागर में डुबकी लगाते रहे।
त्रिवेणी धाम नेपाल में पवन पूर्णिमा के अवसर पर शिवालय घाट त्रिवेणी संगम तट नेपाल में 23 नवंबर को आयोजित होने वाली नारायणी गंडकी माता की 55 वीं महाआरती कार्यक्रम में सिसवा पत्रकार मंच एवं पूर्वांचल के प्रतिभाशाली कलाकार सम्मानित होंगे । यह उद्घोषणा महा आरती आयोजन समिति द्वारा की गई ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …