Breaking News

नवाबगंज: नवाबगंज राजकीय यूनानी चिकित्सालय का यूनानी अधिकारी ने किया निरीक्षण

नवाबगंज राजकीय यूनानी चिकित्सालय का यूनानी अधिकारी ने किया निरीक्षण
बहराइच के कस्बा नवाबगंज मैं संचालित राजकीय यूनानी चिकित्सालय का क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी ने निरीक्षण किया मौके पर डॉ व स्टाफ की मौजूदगी में चिकित्सालय परिसर का भी निरीक्षण किया
आपको बता दें की कस्बा नवाबगंज में शासन द्वारा बरसों पूर्व एक राजकीय यूनानी चिकित्सालय संचालित है पूर्व में चिकित्सक के अभाव में चिकित्सालय से क्षेत्रीय लोगों का विश्वास टूट चुका था परंतु कुछ माह पूर्व से यूनानी चिकित्सालय में पर्याप्त चिकित्सक व स्टॉप की तरफ से क्षेत्रीय लोगों की स्वास्थ्य समस्या दूर होकर बेहतर बनाने में सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की है डॉ अशोक कुमार पांडे क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बहराइच ने बताया की चिकित्सालय में तैनात डॉ अजीत कुमार डॉ मोहम्मद इश्तियाक अहमद नवाबगंज यूनानी चिकित्सालय में चिकित्सक के पद पर कार्यरत है निरीक्षण दौरान इनका कार्य मरीजों के प्रति संतोषजनक रहा चिकित्सालय में यूनानी दवाइयों की निरीक्षण दौरान पर्याप्त दवाइयां पाई गई |
चिकित्सालय की रखरखाव व परिसर का निरीक्षण किया जिसमें व्यवस्था सही पाया और कुछ चिकित्सालय की समस्याओं की जानकारी लेते हुए शासन स्तर से पूरी कराने का आश्वासन दिया जिसमें बाउंड्री वाल मिट्टी पटाई विद्युतीकरण का शासन से मांग कर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है चिकित्सालय को चार बेड में कन्वर्ट कराने को कहा और आवास की व्यवस्था के बारे में शासन से मांग कर मैया कराने की बात कही दवाइयों के बारे में बताया की दवाइयां पर्याप्त हैं मरीज की संख्या बढ़ाने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया है वहीं योगा वैलनेस सेंटर भी संचालित है जिसमें गया प्रसाद एवं रमेश कुमार योग प्रशिक्षक योग सहायक के पद पर कार्यरत है ।

रिपोर्ट राम निवास चंचल ibn24x7news नवाबगंज (बहराइच)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …