Breaking News

फरीदाबाद : छठ के मद्देनजर नहर किनारे के रास्तों पर तैनात किए गए जवान

छठ के मद्देनजर नहर किनारे के रास्तों पर तैनात किए गए जवान
आज शाम और कल सुबह नहरपार लग सकता है जाम
फरीदाबाद:छठ पूजा के चलते मंगलवार शाम व बुधवार की सुबह नहर किनारे के रास्ते का इस्तेमाल करना लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है | बाई पास रोड़ से कालिंदी कुंज होते हुए नोएड,गाजियाबाद,बदरपुर बॉर्डर व अन्य कहीं जाने वाले इन रास्तों पर जाम मिल सकता है | पल्ला व बाई पास रोड़ को जोड़ने वाले नए पुल, खेड़ी पुल, एतमादपुर पुल, सेक्टर-29 मोड़ के सामने बने पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद की जा सकती है | ऐसे में लोगों को बीपीटीपी पुल व सेक्टर-17 के सामने बने पुल से होकर गुजरना होगा | मंगलवार शाम आगरा नहर पर हजारों महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी | इसके अलावा बुधवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा | मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों चालकों से अपील की जाएगी कि वह इन रास्तों का इस्तेमाल न करें | भीड़ बढ़ने पर रूट डॉयवर्ट की आवाजाही रोक दी जाएगी |
जिससे व्रतधारी महिलाओं को दिक्कत न हो और सूर्य का अर्घ्य दे सकें | इसके अलावा सेक्टर-88 न्यू भारत कालोनी में भी छठ घाट पर महिलाएं सूर्य को अर्घ्य नमन करेगीं | तो वही संजीव कुशवाहा ने बताया कि छठ पवन पूर्व अफसर पर हमारे यहां कानून व्यवस्था पूरी कर दी गई है | ओर छठ घाट पर पूजा करने के लिए परमिशन भी लिया गया है | तो सेक्टर-3 बल्लभगढ़, सेक्टर-2,एसजीएम नगर, डबुआ कॉलोनी व एनआईटी नंबर-2 व अन्य एरिया में छठ पूजा घाटों पर काफी भीड़ होने की उम्मीद है |
वहीं फूल बिक्रता, समीर अहमद ने बताया कि इस बार हमारे फूल से छठ घाटों पर सजावट की गई है | ट्रैफिक एसएचओ हेमंत कुमार ने बताया कि यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए ट्रैफिक और थाना पुलिस के जावानों को तैनात किया गया है | व्रतधारियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा जाएगा |

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …