Breaking News

मिर्जापुर: कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया नारे बाजी

कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया नारे बाजी
13 नवम्बर 2018 मीरजापुर जमालपुर – स्थानिय थाना क्षेत्र के सेमरा गाव में राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार के यहा जम कर हंगामा किया पिछ्ले तीन महीने से राशन का वितरण न होने से नाराज होकर कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।उनका कहाना है ! की कोटेदार राशन देते समय घाल- मेल कर उनको अनावश्यक परेशान करता है ! कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही व जल्द से जल्द दुकान निरस्त करने की मांग किया । आक्रोशपूर्ण कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा पिछले तीन महीने से राशन का वितरण लाभार्थियो को नहीं किया जा रहा है |
कोटेदार के अनियमीतता कर गरीबो को परेशान कर रहा है गरीबों के राशन की कालेबाजारी कोटेदार द्वारा किया जा रहा है। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुचें ग्राम प्रधान सोना यादव ने सप्लाई इंस्पेक्टर से बात कर जल्द राशन का वितरण करवाने के आश्वासन पर कार्ड धारकों का गुस्सा शांत हुआ।
इस दौरान मुन्नी देवी, रामधनी, कलुई देवी, शकुंतला देवी, मालती देवी, रीना देवी, दुलारी, राधिका, पांनकुंवर देवी, इंद्रासनी सहित तमाम कार्डधारक उपस्थित रहे।
 
रिपोर्ट सुजीत कुमार ibn24x7news मीरजापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …