Breaking News

बेतिया:-राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को चनपटिया सीडीपीओ पर मनमानी एवं दबंगई का आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन

बेतिया:-राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को चनपटिया सीडीपीओ पर मनमानी एवं दबंगई का आरोप लगाते हुए सौंपा ज्ञापन
बेतिया:- राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान को चनपटिया सीडीपीओ पर मनमानी एवं दबंगई का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है।राष्ट्रीय आजाद मंच के प्रदेश प्रभारी विशाल कुमार मिश्र ने बताया कि चनपटिया सीडीपीओ की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है प्रखंड के वैसी आंगनबाड़ी सेविकाएं जो सीडीपीओ की सांठगांठ में सहयोग नहीं करती है |
उनके केंद्र की पोषाहार राशि को बाधित कर दिया जाता है तथा उन्हें विभिन्न तरह से डराया एवं प्रताड़ित किया जाता है,उन्होंने बताया कि इन्हीं रवैया के कारण वर्ष 2013 में उन्हें सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ प्रपत्र ‘क’गठित किया गया था. बावजूद इसके तानाशाही रवैया में कोई सुधार नहीं हुआ.वही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश कुमार दुबे एवं जिला अध्यक्ष गोलू कुमार मिश्र ने आरोप लगाया कि जून 2017 से लेकर अब तक कई माह का पोषाहार राशि का गमन सीडीपीओ द्वारा किया गया है, मंच के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से अति शीघ्र उचित कार्रवाई करने का मांग किया है|
वही विभाग प्रमुख दीपक कुशवाहा एवं जिला उपाध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि यदि सीडीपीओ की मनमानियों दबंगई रवैया पर रोक नहीं लगाया जाता है तो राष्ट्रीय आजाद मंच चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होगा. मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद पासवान ने आईसीडीएस के डीपीओ ममता झा को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी पियूष मिश्र के साथ नगर अध्यक्ष सोनू चौबे आलोक कुमार विकास आर्य,श्लोक शुक्ला,आदित्य उत्कर्ष सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …