Breaking News

लखीमपुर खीरी : आदि गंगा गोमती के संरक्षण ,संवर्धन व मृतप्रायः नदी को बचाने हेतु दिया गया ज्ञापन

आदि गंगा गोमती के संरक्षण ,संवर्धन व मृतप्रायः नदी को बचाने हेतु दिया गया ज्ञापन
लखीमपुर खीरी -मोहम्मदी की गोमती बचाओ संस्था “गोमती सेवा समाज”द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटोग्राफर सतपाल सिंह के नेतृत्व में गोमती बचाओ के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक 6 सूत्रीय मांग सम्वन्धी ज्ञापन आज उप जिलाधिकारी मोहम्मदी को दिया गया! ज्ञापन में मांग की गई है कि लुप्त हो रही गोमती नदी के किनारे अतिक्रमण हटाकर वृक्षारोपण किया जाए तथा वृक्षों की अनावश्यक कटाई को रोककर नदी में हो रहा अवैध बालू खनन को रोका जाए व सहायक तालावों,झीलों और झावरों पर अवैध कब्जे हटाए जाएं जिससे लुप्त होने के कगार पर पहुंच रहीआदि गंगा गोमती नदी को लुप्त होने से बचाया जा सके|
ज्ञात हो कि गोमती नदी में अतिक्रमण व अवैध वालू खनन व वृक्षों की कटाई चरम सीमा पर है जिससे आदि गंगा कही जाने वाली गोमती नदी लुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है|
इस मौके पर सतपाल सिंह के साथ, मनदीप सिंह, अनूप बाजपेई, ओमप्रकाश मौर्य, प्रशांत मिश्रा, ऋषि बाजपेई,प्रयान्ति त्रिपाठी,श्याम सिंह ,विजय गौतम, अनुभव गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …