Breaking News

देवरिया – .महिलाएं अगर सतर्कता बरतें तो बीमारियां दूर हो सकती है – रेहाना

Ibn24x7news रिपोर्ट सुभाष चन्द्र यादव

देवरिया -महिलाएं अगर सतर्कता बरतें तो हमारे पास पड़ोस से छोटी-छोटी बीमारी अपने आप समाप्त हो सकती हैं। जैसे छोटे बच्चे जमीन पर रहते हैं, रेंगते रेंगते गोबर, धूल ,गंदी लकड़ियां , गंदे पत्ते , गंदे कागज, तमाम छोटे-छोटे पदार्थ मुंह में डालते हैं और उस पदार्थों पर उन वस्तुओं पर लगे हुए कचरे व गंदगी मुंह के माध्यम से सीधे शरीर में प्रवेश कर जाती है। प्रवेश करते ही कचरा और गंदगी बच्चे को बीमारी की हालत में बदलती है, तो इससे महिलाएं अपने बच्चों को सतर्क रखें । जिससे यह छोटी-छोटी गलतियां ना हो सके। उक्त बातें भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित आयोजित श्याम कबीर लोक कल्याण संस्थान पिण्डी देवरिया द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुखुंदू में आयोजित नई रोशनी व्यवसाय प्रशिक्षण के दौरान पांचवें दिन मुख्य अतिथि स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक रेहाना खातून ने अपने संबोधन में कहीं ।श्रीमती खातून ने कहीं शौचालय बनाते समय सेफ्टी टैंक का प्रयोग कभी न करें । इससे जल प्रदूषित होता है । व घर का वातावरण खराब होता है । इस तरह से महिलाएं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सुख देने सोख्ता गढ़ा वाले टैक का प्रयोग करें । व दूसरे को प्रेरित करें। सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए चलाती है । ग्रामीण महिलाएं कोसों दूर रहती है , उसे दूर रहती हैं ।.इसको आप समझ से एक दूसरे से पढ़े लिखे लोगों से मिलकर यह समझ कर समाज में उन्नत किया जा सकता है। इस मौके पर अध्यक्षता करते हुए श्याम कभी लोक कल्याण संस्थान के सचिव श्री नित्यानंद शर्मा ने कहा कि आज महिलाओ का सशक्तिकरण जोरों पर चल रहा है । महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं , आवश्यकता है इनको पहचान देने की और इसको सही तरीके से पालन करने की। इस मौके पर प्रशिक्षक की भूमिका में नुसरत जहां, शमा परवीन , हुस्नआरा खातून , सपना पटेल, चंद्रकेतु सिंह, डॉक्टर शमीम अख्तर, डा० नौशाद अहमद, निजामुद्दीन, मुहम्मद गजफनर अली, डा० संदीप कुमार, हरेराम यादव , नुसरत जहां, अनीता देवी, मुस्ताक अहमद, अनुप पटेल, संजय पति त्रिपाठी, अखिलेश चौरसिया, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए । पूरे कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र यादव ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …