Breaking News

झाँसी : चुरारी रोड के पास बने मकानों के पास गन्दगी का अंबार

झाँसी 31 जुलाई । जिले के विकास खण्ड मऊरानीपुर अंतर्गत चुरारी रोड मऊ देहात

कालोनी के आस पास अधबनी सड़क के कारण फैले कीचड़ व गंदगी से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। परेशान लोगों ने उपजिलाधिकारी से अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बिकास खण्ड मऊरानीपुर अंतर्गत मऊ देहात चुरारी रोड के पास बने मकानों तक पहुचने के लिए लोगो को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहां पर बन रही सड़क का निर्माण अभी तक पूर्ण नही हो पाया। लोगो ने बताया कि बरसात का पानी दरवाजे तक भर जाता है। जिससे निकलने में भारी परेशानी होती है। यदि बाजार भी जाना होता है तो उसी कीचड़ से होकर जाना होता है। जबकि यहां काफी बस्ती बस चुकी है।वरसात के इस मौसम में काफी कीचड़ हो जाने की बजह से बीमारी उतपन्न होने का भी खतरा बना हुआ है।स्थानीय निवासियों ने उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए अबिलम्ब सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की है।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

झाँसी – बुंदेलखंड राज्य बुंदेलियो की आत्मा में बसता है इसे लेकर रहेंगे – पूर्व मंत्री राजा रणजीत सिंह जू देव

ब्यूरो चीफ झाँसी। रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी। झाँसी 15 नवंबर। पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण …