Breaking News

मिर्जापुर – अंतर्राजीय गांजा तस्करों की गगिरफ्तारी ड्रामलगंज मिर्ज़ापुर

Ibn24x7news रिपोर्ट- शरद मिश्र/विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो मीरजापुर

मीरजापुर l हलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी मे छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस ने किया गिरफ्तार, ।साथ मे महिला तस्कर गिरफ्तार
सालो से कर रहे छत्तीसगढ़ से गांजा की तस्करी।
दो नई बिना नंम्बर प्लेट के वाहन से ला रहे थे एक कुन्तल से उपर गांजा।
हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा खुर्द मजरा,व पथरही,रतेह चौराहा के कुछ लोग छत्तीस गढ़ राज्य से गांजा की अवैध तस्करी कर रहे थे ।उन्हीं के द्वारा अभी हाल मे खरीदी गयी दोनो वीआईपी गड़ियो मे छत्तीसगढ़ राज्य से गांजा लाद कर अपने घर आ रहे थे।मुखबीर की सूचना पर करंजिया थाना प्रभारी पिछा कर नारीग्वारा ग्राम मे शुक्रवार की मध्यरात्रि मे गिरफ्तार कर लिया ।दूसरीभाग रही गाड़ी को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तस्करो मे रूकसाना बेगम महिला निवासी बबुरा खुर्द है।इसके अलावा पुरुष तस्कर पांच बबुरा खुर्द ,पथरही रतेह बाजार बबलू चौरसिया,पप्पू अंसारी,कलामुद्दीन,पप्पू खां,सुरेश चौरसिया गिरफ्तार किए गए।अरमान अली भागने में कामयाब रहे।पुलिस द्वारा यन डीपीयस एक्ट के तहत पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के.डिडौरी जनपद द्वारा मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया।गांजे का वजन एक कुतंल बताया गया।जो कि दसलाख से ऊपर के मूल्य का है।स्थानिय ग्रामीणो के अनुसार बबुरा खुर्द मजरे मे गांजा तस्करी ,पशुतस्करी,तेन्दू पत्ते का अवैध कारोबार बर्षो से होता रहा है।इसके पुर्व बरौधा चौकी क्षेत्र पकड़ी गई अबैध पत्ती के मामले को पैसे बल के साथ दबा दिया गया था।ऐसी अनेको बार के कारनामे प्रकाश में आते रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …