Breaking News

आदापुर – दोहरे मर्डर कांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा
आदापुर।* में दोहरे हत्याकांड की जांच को लेकर एसपी उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर छौड़ादानो अंचल निरीक्षक सतीशचन्द्र माधव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें आदापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, दरपा थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, हरपुर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, नकरदेई थानाध्यक्ष राजेश रंजन शामिल हैं। जांच दल को आदापुर के मूर्तिया गांव की सरेह में मिले दो शवों की शिनाख्त करने व इस दोहरे हत्याकांड की मिस्ट्री को सुलझाने के टास्क सौंपे गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदापुर के चर्चित इस मामले को लेकर पुलिस की छवि काफी प्रभावित हुई है। अब स्थानीय पुलिस भी इस कांड के उद्भेदन को चुनौती के रूप में ले रही है।
बता दें कि आदापुर में रविवार को पेड़ में लटके शव व एक कंकाल को पुलिस ने जब्त व पोस्टमार्टम कराये बिना दफन करवा दिया था। इस खबर के प्रमुखता के साथ प्रकाशित होने के बाद स्थानीय पुलिस ने पुनः मजिस्ट्रेट कार्यपालक पदाधिकारी शम्भूनाथ पांडेय की निगरानी में शवों को उखाड़कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में कर्तव्यहीनता के आरोप में थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी सहित पुलिस टीम को ही सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद सुनील कुमार आदापुर के नए थानाध्यक्ष बनाये गए हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …