Breaking News

बहराइच: उत्तरप्रदेश में प्रशासन से लापरवाही की बड़ी खबर, प्रशासन की लापरवाही से दो कावड़ शिव भक्तों की राप्ती नदी में डूबने से मौत

उत्तरप्रदेश में प्रशासन से लापरवाही की बड़ी खबर, प्रशासन की लापरवाही से दो कावड़ शिव भक्तों की राप्ती नदी में डूबने से मौत
नानपारा बहराइच:- उत्तर प्रदेश बहराइच से थाना नवाबगंज तहसील नानपारा से बड़ी खबर यह आ रही है कि प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते दो कावरियो की जान पानी में डूबकर राप्ती नदी में मौत हो गई इसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही है योगी आदित्यनाथ जैसे प्रदेश में मुख्यमंत्री होने के बावजूद कांवड़ भक्तों के लिए कोई सुविधा नहीं मिली राप्ती नदी के पास जल भरने गए शिव भक्तों को प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिली ग्रामीणों के अनुसार अवैध रूप से बालू खनन होने के कारण अधिक गड्ढा हो गया और जलभराव हो गया|
जिस कारण से यह घटना घटित हुई ग्रामीणों के मुताबिक एवं कावड़ भक्तों का कहना है कि इस घटना का जिम्मेदार पूरा का पूरा प्रशासन है ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है जानकारी के मुताबिक पुलिस 1 घंटे के बाद पहुँची मोके के लोगो द्वारा बताया गया कि मृतक हरिहरपुर चोगड़वा थाना नबाबगंज के निवासी बताये जा रहे है जनता एवं कांवड़ भक्त यह पूछ रहे हैं कि क्या योगी जी मोदी जी द्वारा इस घटी घटना के संबंध में किसी अधिकारी के खिलाफ बड़ा कदम उठाया जाएगा जिससे आगे चलकर फिर ऐसी घटना घटित होने से भक्तों को बचाया जा सके।

रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …