Breaking News

बेतिया – लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसका फोटो वायरल करने के मामले में बैरिया थाना अध्यक्ष SP के कार्यवाही की जद में

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
छात्राओं के साथ साथ लड़कियों को अकेले पाकर घर में घुसकर दुष्कर्म करने तथा इसका फोटो वायरल करने के मामले में सुनवाई पूरी करते हुए जिला के पुलिस कप्तान ने वस्तु स्थिति को देखकर बैरिया के थाना अध्यक्ष, पासवान को कड़ी फटकार लगाई है तथा पुनः जांच करने का आदेश दिया है उन्होंने थाना अध्यक्ष से पूछा कि किस स्थिति में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी, साथी वीडियो वायरल होने पर इसको डिलीट करना भी शुरू हो गया, पुलिस कप्तान ने महिला पुलिस से फिर से उस पीड़ित से बयान लेने के लिए निर्देश दिया है। घटना के क्रम में बताया जाता है कि 14 जुलाई को दिन के करीब 11:00 बजे लड़की की पिता अपने दुकान पर थे और उसकी मां खेत में काम करने गई थी इसी दौरान पड़ोसी युवक को धीरेंद्र कुमार घर में घुस गया और अकेली रह रही लड़की के साथ दुष्कर्म किया दुष्कर्म का वीडियो भी बना दिया तथा उसको वीडियो वायरल भी कर दिया जो सभी जगहों पर सभी लोगों के हाथ तक पहुंच गया। लड़की के माता-पिता जब घर पर आए तो लड़की ने सारी बात अपने माता-पिता से बताया तो लड़की के पिता माता ने उस युवक के घर पर जाकर उससे पूछताछ करने लगे इसी बीच उसके पूरे परिवार के लोगों ने मिल जुलकर पीड़िता के पिता और माता को मारकर घायल कर दिया पीड़िता ने अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए और समाज में मुंह नहीं दिखाना पड़े इससे बचने के लिए उसने विषपान करके अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की प्रयत्न किया माता-पिता एवं उसके परिवार जनों ने इसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए एम जे के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता को देखने हेतु जिला पुलिस कप्तान जयंत कांत कांत ने अस्पताल पहुंचकर उस पीड़िता से बातचीत की तथा डॉक्टरों को राय दिया कि इसके अच्छा से अच्छा दवा इलाज होना चाहिए, पीड़िता के अस्पताल पहुंचते ही अकाउंट की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने अस्पताल जाकर पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली । विश्वकर्मा युवक धर्मेंद्र कुमार को पुलिस ने पकड़ कर हवालात में भेज दिया है और उसका मोबाइल भी जप्त कर लिया है मगर पुलिस कप्तान ने इस मामले की सुनवाई करते हुए इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इस कांड में बैरिया थाना अध्यक्ष की लापरवाही और संदीप का नजर आती है अगर जांच में सही पाया गया तो उनको निलंबित किया जा सकता है।
इस तरह की घटनाएं पूरे शहर में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिन प्रतिदिन सुनने को मिल रही हैं अगर पुलिस प्रशासन सही समय पर कार्यवाही कर देती तो इस तरह की घटना आगे नहीं घटती और ना घटना करने वालों का मनोबल बढ़ता, इन सभी घटनाओं पर अगर विचार किया जाए तो यही तथ्य सामने आती है कि अगर पुलिस प्रशासन अपनी इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाए और पैसे के लोभ लालच छोड़ दे तो संभव है कि ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है मगर पुलिस प्रशासन अपनी कमाई के लिए इन सब कांडो पर जब तक कार्यवाही नहीं करती है जब तक वह सुख सुविधाओं से लैस नहीं हो जाती है यह पुलिस प्रशासन की बहुत कमी है जिसे दूर करना पुलिस के उच्च अधिकारियों का जिम्मेदारी बनती है, इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता एवं मानवाधिकार के कार्यकर्ता इन सभी बिंदुओं पर मिलजुल कर काम करें तो ऐसी घटनाएं होली की कम संभावना बनती रहेगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …