Breaking News

मडिह़ान मिर्जापुर: क्रांति दिवस पर बच्चो संग अध्यापक ने किया वृक्षारोपण l

क्रांति दिवस पर बच्चो संग अध्यापक ने किया वृक्षारोपण 
अगस्त क्रान्ति दिवस पर ग्रीन गुरु जी के साथ छात्र/छात्राओं ने किया पौध रोपण- 09 अगस्त 2018 को 1136 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान/पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक / सचिव-अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी, द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किए जा रहे पौध रोपण के 1136 वें दिन के क्रम में शान्ति निकेतन, इण्टर कॉलेज ,पचोखरा, मिर्ज़ापुर के परिसर में अगस्त क्रान्ति दिवस व भारत छोड़ो आंदोलन के यादगार के अवसर पर विद्यालय के बरिष्ठ शिक्षक गुप्तेश सिंह व छात्र/छात्राओं के साथ मिल कर महोगनी,गुलाब,गुडहल व एकल्फा के पौधों का रोपण किया गया।पौध रोपण के समय खुशबू, शिवानी,पूनम,अनिता,प्रियंका,रचना,नेहा,सुमन,नीतू, अनूप शर्मा,अमन भारती,विमलेश,विकाश मौर्य,अरुण,साजन,गुड्डू, व अखिलेश आदि छात्र/छात्राए साथ मे थे।
 
रिपोर्ट शरद मिश्र ibn24x7news मडिह़ान मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …