Breaking News

बगहा: डेमू ट्रेन नही चलाये जाने पर बगहा, रामनगर के लोग आक्रोशित

डेमू ट्रेन नही चलाये जाने पर बगहा, रामनगर के लोग आक्रोशित
नरकटियागंज– मुजफ्फरपुर तक दो जोड़ी डेमू ट्रेन चलाये जाने के रेल प्रशासन के फरमान पर बगहा, रामनगर, खरपोखरा, भैरोंगंज स्टेशन के रहने वाले लोग रेल प्रशासन पर आक्रोशित हो गये हैं। ने जमकर बवाल काटा उन लोगो का कहना था कि वही गोरखपुर नरकटियागंज रेल खण्ड पर डेमो ट्रेन नही चलाये जाने से अकोर्स ब्यक्त किये आक्रोशित लोगों में दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह, नन्देश कुमार पाण्डेय, आलमगीर रब्बानी आदि का कहना है कि 23 जनवरी 2017 को बगहा विधायक राघव शरण पाण्डेय के नेतृत्व में हाजीपुर के महाप्रबंधक से बगहा विकास मंच के सदस्यों से सीधी वार्ता के दौरान दो जोड़ी डेमू ट्रेन बगहा तक चलवाने को कहा था, परन्तु दो जोड़ी डेमू परिचालन का आदेश समस्तीपुर रेल परिचालन महाप्रबंधक अमरेश कुमार ने जो जारी किया है वो नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर तक हि है ।
विदित हो कि जुलाई 2016 में रेल प्रशासन ने गोरखपुर – मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाली सवारी गाड़ियों को दो खंडों में बांट दिया था, जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना आज तक करना पड़ रहा है। उक्त आदेश के विरोध में 21 अक्टूबर 2016 को बगहा विकास मंच के बैनर तले सभी आमजन, विभिन्न सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया, व्यवसायी आदि लोगों ने बगहा रेल स्टेशन परिसर में एकदिवसीय धरना रखा था। वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दुबे और रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया था। 25 दिसंबर को प्रस्तावित रेल चक्का जाम को महाप्रबंधक एवं सांसद के दो डेमू बगहा से मुजफ्फरपुर तक चलाने के आश्वासन पर 25 जनवरी 2017 तक चक्का जाम आन्दोलन स्थगित कर दिया गया था ।

रिपोर्ट चंदन गोयल ibn24x7news नरकटियागंज

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …