बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के महासचिव श्री सत्येन्द्र कुमार ,कोषाध्यक्ष श्री रामउदय कुमार एवं बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ ‘मूल’ के महासचिव श्री पंकज कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल ने बलरामपुर के विधायक एवं भाकपा(माले)विधायक दल के नेता कॉ महबूब आलम को अपनी माँगो से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा ।
इनके साथ (गोप गुट)’मूल’ के संरक्षक श्री कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी ,राज्य उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह ,संगठन सचिव श्री गणित कुमार तथा बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ ‘मूल’ के पटना जिला उपाध्यक्ष श्री राम कुमार विद्यार्थी ,,बबलू कुमार ,रमेश प्रसाद ,सचिव श्री राकेश चन्द्र शर्मा ,चाँद कुमार ,नागेश्वर प्रसाद जिला प्रवक्ता श्री उदय कुमार ,संगठन सचिव जयराम प्रसाद ,इत्यादि भी उपस्थित थे ।
उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों ने माननीय विधायक दल के नेता से यह आग्रह किया कि आप विधान सभा में शिक्षकों की मांगो को विधान सभा में मज़बूती से उठाने का कष्ट करें ताकि सरकार हमारी मांगो को मानने को बाध्य हो जाए !
रिपोर्ट अमरेन्द्र कुमार मिश्र ibn24x7news आरा भोजपुर