Breaking News

गेहूं का डंठल में लगी आग किसानो को भूसा की परेशानी बढ़ी।


रिपोर्ट कमलेश गुप्ता
गोरखपुर। किसानों द्वारा खेतों में छोड़ रखे गेहूं के डंठल को पछुआ हवा आग की चिंगारियां अपने आवेश में लेकर तहस-नहस करने में आतुर है जिससे अब किसानों के लिए पशुओं का भूसा इकट्ठा करने में नाकों चने चबाना पड़ेगा 9 की लकड़ी 90 का खर्च करने के लिए गरीब किसानों को अपने पशुओं के लिए भूसा उपलब्ध कराने में मजबूर होना पड़ेगा। आज सुबह से चल रहे पछुआ हवा से चिलुआताल थाना अंतर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के जगतबेला लिखियाताल क्षेत्र में गेहूं के डंठल में आग लगने से भूसा के लिए खड़ी डंठल जलकर तहस-नहस हो गया। आग लगने की सूचना पर मुकामी पुलिस ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाये उससे पहले खड़ी डंठल जलकर तहस-नहस हो गया।मिली जानकारी के अनुसार आग सहजनवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरगहना से आग शुरू होकर नदी पार करते हुए चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरियारपुर अतरौलिया होते हुए जगतबेला ताल लिखिया तक डंठल जलकर तहस-नहस हो गई गनीमत रहा कि मौके पर गेहूं की सारी फसल कट चुकी थी नहीं तो सैकड़ों बिघा गेहूं की फसल किसानों के आग से जलकर बर्बाद हो चुकी होती। मौके पर मजनू चौकी पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी व स्थानीय ग्रामीण एकजुट होकर आग पर काबू करने का हर संभव प्रयास करते हुये आग पर काबू पाया उससे पहले आग से एक दोपहिया पल्सर गाड़ी भी जल के राख हो गई है वहीं पर बरियारपुर अतरौलिया ग्राम पंचायत में आग पर काबू पा लिया गया जगतबेला ताल लिखिया में स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ग्रामीण के प्रयास से पढ़ती हुई आग पर काबू कड़ी मशक्कत से पाया गया आग किन कारणों से लगी क्षेत्रवासियों को किसी भी बात की जानकारी नहीं।

About IBN NEWS

Check Also

हर्बल लाइफ कम्पनी, लाइफ स्टाइल कोचिंग प्रोग्राम के द्वारा सैकड़ों लोगों का किया गया हेल्थ चेकअप

  फॉर्मूलेशन एनर्जी लेवल, इम्यूनिटी सिस्टम, मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर आपको एक स्वस्थ जीवन की …