रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान
बिगोद 20 अगस्त- मांडलगढ़ तहसील के त्रिवेणी चौराहे पर प्रिंस ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार सोनी की दुकान पर दिन को 2:30 बजे एक पुरुष व महिला ने नकली चांदी देकर ठगी की वह असली आभूषण ले गए। मांडलगढ़ पुलिस अधिकारी सीपी यादव ने बताया कि दिन को 2:30 बजे प्रिंस ज्वेलर्स राजकुमार सोनी की दुकान पर चांदी देखकर बेचने की बात कहकर असली आभूषण खरीद कर लेकर चंपत हो गये।
राजकुमार सोनी को भनक लगने पर मांडलगढ पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है। प्रिंस ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार सोनी से बात की तो उन्होंने बताया 2:30 बजे एक व्यक्ति एक महिला दुकान में आयी और दोअसली चांदी की सिल्ली 49 मार्क सील लगी वाली बतायी दुकान से चले गये। 1 घंटे बाद एक आदमी एक औरत दुकान पर आया दुकान मालिक राजकुमार सोनी को चांदी की दोनों सिलिया दी ।
उन्होंने दोनों चांदी की सिलियो को चेक नहीं किया ऐसे ही ले लिया उसके बदले 35000 केअधिक सामान के आभूषण लेकर चंपत हो गई बाद में उन सिलियो को देखा नकली पाई गई मांडलगढ़ थाना में सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची उन्होंने बताया सीसीटीवी में उनके फुटेज बताए गए हैं वह वीडियो रिकॉर्डिंग भी है उन्होंने बताया बोलचाल से चित्तौड़ जिले के बताए जाते हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में उनके फुटेज की जांच कर रही है