Breaking News

49 करोड़ की लागत से रुदौली में बिछेगा सड़कों का जाल

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

अयोध्या ग्रामीण इलाकों को सड़कों से जोड़ने के लिए की गई कवायद अब रंग लाने लगी है। विधायक रामचंद्र यादव के प्रयास से 34 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। इसके लिए 49 करोड़ की वित्तीय स्वीकृत जारी हो गई है।


पगडंडियों के सहारे सफर तय करने वाले गांवों में चमाचम सड़कें विकास के नए आयाम खोलेंगी। विधानसभा चुनाव में अब जब महज आठ माह बाकी है, ऐन वक्त पर इन सड़कों की वित्तीय स्वीकृति मिलने से चुनाव से पहले इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इन सड़कों के निर्माण के लिए विधायक रामचंद्र यादव काफी अरसे से प्रयासरत थे, अब उनका प्रयास रंग लाया है।

 

वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य सड़क निधि से 63 किलोमीटर की कुल 34 सड़कों के नवनिर्माण के लिए 49 करोड़ 72 लाख 42 हजार रुपए की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति हुई है। अधिकांश सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। नेवरा के प्रधान विक्रमा बताते हैं कि रसूलपुर-नेवादा संपर्क मार्ग नरौली होते हुए नेवरा संपर्क मार्ग तक 2.80 किलोमीटर व रानेपुर संपर्क मार्ग से महमदवापुर होते हुए मवई ब्लॉक को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का नवनिर्माण 2.50 किलोमीटर का स्वीकृत हुआ है।

 

इससे ग्राम पंचायत का हर मजरा मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। फिरोजपुर मख्दूमी के सनी पंडित कहते हैं कि उनके गांव से सड़क सीधे अमराई गांव मार्ग को जोड़ कर बनेगी। लगभग चार किलोमीटर सड़क निर्माण होने से आवागमन सुगम हो जाएगा। सड़क न होने से असुविधा का सामना करना पड़ता था।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अवैध रूप से अफीम-पोस्त की खेती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 2145 अफीम-पोस्त के पौधे मय डोडा(अनुमानित कीमत ₹ 1.60 करोड़) बरामद —

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने …