ब्यूरो रिपोर्ट ओमप्रकाश श्रीवास्तव IBN NEWS चंदौली
चंदौली : जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) की त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन -2021 के पदों और स्थानों के आरक्षण सम्बन्धी नियमावली के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यों , क्षेत्र पंचायत सदस्यों , ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण हेतु शासन द्वारा निर्गत नियमावली के अनुसार समयान्तर्गत तैयार किये जाने हेतु जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये । प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल , अपर मुख्य अधिकारी जि ला पंचायत कमलेश सिंह , जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दूबे , जिला समन्वयक मनोज कुमार श्रीवास्तव , समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी ( पं ० ) उपस्थित रहें ।