Breaking News

गुलज़ार फाउंडेशन के बैनर तले एक रोज़ा सेमिनार का हुआ आयोजन

 

संवाददाता  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

14/03/2021 बाराबंकी – 13 मार्च फिराक गोरखपुरी के जहन में जो बिजली की तरह कौध से पैदा कर देने वाली ता बंदगी है वह उनको अपने ही रंग में रंग देती है इसलिए उनके कलम से वह अशार निकलते हैं जो फिक्र और जज्बे के इंमतेजांज का अच्छा नमूना पेश करते हैं उक्त विचार कौमी काउंसिल बराय फरोख्त उर्दू जबान नई दिल्ली के माली ताऊन व गुलजार फाउंडेशन असद नगर दशहरा बाग बाराबंकी की ओर से स्थानीय लखपेड़ाबाग मैरिज लॉन में एक रोजा सेमिनार बउनवान उर्दू गजल तारीख में फिराक गोरखपुरी के मुकाम में बतौर मुख्य अतिथि अरबी सामाजि वा शायर आतिश बाराबंकवी ने व्यक्त किए उन्होंने आगे कहा कि फिराक बुनियादी तौर पर ग़ज़ल के शायर तस्लीम किए जाते हैं

लेकिन उनकी नज्में और रूबाईयां भी खुसूसी तवज्जे की मुस्तहेक है उन्होंने बहुत बड़ा जखीरा छोड़ा है और उसमें सदियों मशरिक व मगरिब के दौर बदौर अरबी अकतसाबात का एक रस निचोड़ा है और अपनी तरफ से भी बहुत कुछ छोड़ा है यह सब उस मुक्तसर से मजमून में समेटना नामुमकिन है सेमिनार की सदारत करते हुए अदबी जमाजीं व सियासी शख्सियत विकास भवन यूनियन के अध्यक्ष मुस्तफा खान ने कहा फिराग गोरखपुरी उर्दू के मुमताज़ शायरो में शामिल है

 

उनका कारनामा यह है कि उन्होंने अंग्रेजी और हिन्दी ज़बानो की शायरी की बाज़ खुसुसियत को उर्दू शायरी में मुन्तक़िल किया है इससे बड़ा कारनामा यह है कि उन्होंने उर्द शायरी को एक अछूता जमालयाती एहसास दिया है सेमिनार की शुरुआत कारी वकील साहब ने तिलावत ए कुरान पाक से की सेमिनार का संचालन मोहम्मद उबैद अशहद अशशू ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूं नईम खां , मोहम्मद सबाह, मौलाना इसरार,बीरबल शर्मा, भगवान प्रशाद, दिनेश वर्मा , रत्नेश गौतम, राजेश कश्यप, जिया लाल, संतोष , ऊषा श्रीवास्तव, नीलम वर्मा , सुधा दीक्षित, सुषमा शर्मा , पूजा पांडे , गोसिया, जैनुल आबदीन , डॉ सुहेल, आशा सिंह , डॉ खदीजा , निशा शुक्ला, मो फुजैल, कैसुन निशा, मारिया, रिजवाना परवीन, संदीप श्रीवास्तव ,आलोक , आदि लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …