ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद: पूरा मामला थाना मक्खनपुर के गाँव गलामई चौराहे का है जँहा आज सोमवार की सुबह करीब 5 बजे का है।
गलामई के रेस लगाने वाले लड़को ने बताया कि टाटा की डी सी एम मे दो भैसे बंधी पडी थी तभी इस की सूचना थाना मक्खनपुर व शिकोहाबाद पुलिस को दी मौके पर दोनो थानो की पुलिस पहुच गयी ।
हल्का मक्खनपुर पुलिस ने भैस व भैस चोरो की गाडी को अपने कब्जे मे ले लिया और बताया कि जिस किसी की भैस होगी उसे सुपुर्द की जायेगी चोरो का पता लगाने के लिये जाँच पडताल की जा रही है।
जानकारी होने पर चोरो के खिलाप कडी से कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।