मीरजापुर। आज दिनांक 01.12.2019 को समय 10:45 बजे उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मय हमराह पीरल्लीपुर पावर हाऊस के पास वाहन चेकिंग में मामूर थे। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की फोर्स कम्पनी की मिनी ट्रक में पशु लादकर वध हेतु अहरौरा के रास्ते बिहार को ले जाया जा रहा है। सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट द्वारा अहरौरा रोड़ जमुई बाजार के पास चेकिंग किया जाने लगा, देशी शराब के ठेके के सामने से मिनी ट्रक UP 65 T 9729 आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा करने पर चालक द्वारा वाहन की गति तेज कर भागने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उक्त मिनी ट्रक को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर पीछे से बन्द गेट को खुलवाया गया|
तो उस पर लदे 14 राशि गोवंश बरामद हुए तथा अभियुक्त शेराज शाह पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सिकन्दरपुर थाना चयनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पशुओं को वध हेतु इटावा से बिहार ले जा रहा था। इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-312/19 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शेराज पुत्र अब्दुल हमीद निवासी सिकन्दरपुर थाना चयनपुर जनपद कैमूर भभुआ, बिहार बताया गया।
रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर