पशु तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.11.2019 को उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ थाना चुनार मय हमराही फोर्स को मुखबिर से सूचना मिली कि मड़िहान जंगल के रास्ते पहाड़ी होते हुए भारी संख्या में गोवंश तस्करों द्वारा टेढ़िया (सक्तेशगढ़), अहरौरा जंगल के रास्ते से बिहार ले जाया जा रहा है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा टेढ़िया आश्रम व सिद्धनाथ की दरी के बीच खाली स्थान पर पहुंच कर इंतजार किया जाने लगा, कुछ देर बाद भारी संख्या में गोवंशो को हाकते एवं क्रूरतापूर्वक पीटते हुए 02 व्यक्ति आगे व 03 व्यक्ति पीछे दिखाई दिए । पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर समय 06:30 बजे 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया व 01 व्यक्ति झाड़ी के पीछे से भागने में सफल रहा ।
पकड़े गये व्यक्तियों से गोवंशो के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताये कि सभी गोवंशो को वध हेतु जंगल के रास्ते अहरौरा होते हुए बिहार ले जा रहे थे । अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कुल 178 राशि गोवंश बरामद किया गया, इस संबंध में थाना चुनार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपने साथ भागे हुए व्यक्ति के अलावा एक अन्य तस्कर टेनी यादव को साथ होने की बात बतायी जो दूर से ही पुलिस को देखकर भाग गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1. राजकिशोर पाण्डेय पुत्र जामवंत पाण्डेय निवासी लोद्दीपुर थाना चैनपुर भभुआ, बिहार ।
2. कमला यादव पुत्र भुवर यादव निवासी पहेटी थाना मड़िहान, मीरजापुर ।
3. हरिमंगल यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी टेढ़ी थाना घोरावल, सोनभद्र ।
4. गोविन्द कुमार कन्नौजिया पुत्र तेजू कन्नौजिया निवासी बरेव थाना अदलहाट, मीरजापुर ।
नाम पता फरार अभियुक्त:-
1. समसुद्दीन पुत्र हबी बुल्ला निवासी कोबहनपुर थाना चुनार, मीरजापुर ।
2. टेनी यादव पता अज्ञात ।
गिरफ्तारी का स्थान:-
टेढ़िया आश्रम व सिद्धनाथ की दरी के बीच खाली स्थान ।
विवरण बरामदगी:-
1. 178 राशि गोवंश (गाय- 43 , बैल- 14 , बछियाँ- 45 , बछड़ा-76).
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-
1. उ0नि0 अजीत कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ थाना चुनार, मीरजापुर ।
2. हे0का0 गिरिश राय चौकी सक्तेशगढ़ थाना चुनार, मीरजापुर ।
3. हे0का0 रामसूरत यादव चौकी सक्तेशगढ़ थाना चुनार, मीरजापुर ।
4. का0 संजय सिंह चौकी सक्तेशगढ़ थाना चुनार, मीरजापुर ।
5. का0 रामसिंह चौकी सक्तेशगढ़ थाना चुनार, मीरजापुर ।
6. का0 अंकित मिश्रा चौकी सक्तेशगढ़ थाना चुनार, मीरजापुर ।