चचाई थाना अंतर्ग देवरा चौकी पुलिस ने भगवानदास चौधरी पुत्र मंगलदास चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी देवरा को आज दिनांक 19 11 2019 को शाम 7:00 बजे तलवार लहराते हुए वीरू सिंह को डरा धमका रहा था मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी से तलवार सहित ₹500 जप्त कर चौकी देवरा में धारा 25 बी कैट की कार्यवाही की गई|
रिपोर्ट रोहित तिवारी ibnX7NEWS शहडोल