ब्यूरो अंजनी कुमार IBN NEWS
रायबरेली । जी हां ऊपर जो आपने हेड लाइन पढ़ी है वह सही है , अब उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और उनका पहला लक्ष्य प्रदेश के अस्पताल और सरकारी विद्यालय होंगे।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ तरुण प्रताप सिंह आज रायबरेली में मौजूद रहे । उन्होंने एक पत्रकार वार्ता की और प्रदेश सरकार को घेरने के लिए स्कूल और अस्पताल का हवाला दिया । उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी और प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को जनता के सामने उजागर करेगी।
इसके लिए अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर अब आप पार्टी के कार्यकर्ता स्कूल और अस्पताल के बाहर जाकर सेल्फी लेंगे और वहां की हालत को सोशल मीडिया में वायरल करेंगे। अब देखते है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में इनका यह फार्मूला कितना सफल होता है , यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल अपनी जड़ों को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने की फिराक में आम आदमी पार्टी के सैनिक तैनात कर दिए गए हैं।