रिपोर्ट रोहित गौतम ibn24x7news पीलीभीत
बदायूं के रहने वाले एक आशिक को अपनी प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया। बदायूं का रहने वाला आकाश जायसवाल अपनी प्रेमिका से मिलने बीसलपुर आया था, लेकिन इसकी भनक लड़की के घरवालों को लग गई। इसके बाद लड़की के परिजनों ने बीसलपुर पीलीभीत रोड पर बने बालाजी स्कूल के पास मजनू की जमकर पिटाई की। पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गई। घंटों चली इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। report rohit gautam