डायबिटीज से सबसे ज्यादा कोई प्रभावित है तो गरीब तबके के लोग। उनकी काउंसिलिग के साथ मुफ्त दवा इवं ईनसुलिन देने के लिए आसथा फाऊनडेशन ने दूसरा वाक फार लाईफ डायबिटीज काउंसिलिग सेंटर राजीव नगर रोड नं 4 मे खोला। पुरे पटना मे लगभग 300 इस तरह के काउंसिलिग सेंटर खोलने की योजना है|
जहाँ शहर के सभी अंगों के डाक्टर महीने मे इक बार उनकी काउंसिलिग करेगे। बहुत बडी जिम्मेदारी आसथा फाऊनडेशन ने उठाई है किन्तु आपका पुरे बिहार एवं झारखंड के डाक्टर एवं मिडिया मित्रो का सपोट हमे उत्साहित करता है कि मै गरीब लोगो को डायबिटीज जैसे खतरनाक बिमारी से बचा सकूं क्योकि कोई साधन नहीं होता जब वो डायबिटीज से पीडि़त हो जाते है।
रिपोर्ट कुंदन कुणाल ibn24x7news पटना