संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
17/02/2021 मवई अयोध्या – विधान सभा रुदौली विधायक माननीय श्री राम चन्द्र यादव द्वारा अथक प्रयास से ग्रामीण अंचलों को मिली एक बड़ी सौगात। करीब एक दर्जन से अधिक सड़कों के लोकार्पण के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री राम चन्द्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश,प्रदेश व जिले से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सड़कों का जाल बिछा दिया है। सड़कों के बन जाने से न केवल सुगम रास्ता हुआ है
बल्कि इसके बन जाने से व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्र व प्रदेश की सरकार निरंतर विकास की और अग्रसर है। रुदौली ,बाबा बाज़ार संपर्क मार्ग से लेकर हनुमान मंदिर तक, शुक्लापुर स्वेएंबर पुरवा संपर्क मार्ग से डॉक्टर रजनीश के घर तक,इंटरलॉकिंग, सैद पुर मार्ग से दुल्ला मऊ में दान बहादुर के घर तक,आजादपुर बहरास संपर्क मार्ग से लेकर खुस्का प्रधान के घर तक,सुगर मिल से मटोली पुरवा तक,साधारपुर गदुरही मार्ग से चमरू गांव तक भट पुरवा मजरे अम्हता से लेकर हिंदुपुरवा होते हुए रुदौली सैदपुर मार्ग तक, पूरे डल ई मोड़ से चांद पुर तक निर्माण कार्य बिड हार ग्राम से लेकर सराय मझन गांव के मोड़ तक, ऐसी तमाम सड़कों का लोकार्पण किया गया।