Breaking News

वैक्सीनेशन केंद्रों पर वॉलिंटियर के रूप में कार्य कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना महामारी के भीषण विभीषिका में नित्य सेवा कार्य किया गया। कोरोना महामारी के दूसरे में भयावह स्थिति में एबीवीपी द्वारा मरीजों को अस्पतालों में बेड, ऑक्सिजन सिलिंडर, दवाएं, भोजन आदि उपलब्ध कराने का काम किया गया। महामारी का प्रकोप कम होने के साथ ही इस महामारी से बचाव हेतु अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने हेतु कार्यकर्ता लग गए हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में प्रत्येक 75 जिले में 18- 44 वर्ष के टीकाकरण केंद्रों पर वालंटियर को लगाने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी गई, जिसके उपरांत प्रत्येक जिले के निर्धारित केंद्रों पर शासन द्वारा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। गोरखपुर महानगर में भी कार्यकर्ता 10 नगरीय वैक्सीनेशन केंद्रों पर वॉलिंटियर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। महानगर मंत्री प्रभात राय ने बताया कि एबीवीपी स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ- साथ देश और समाज हित में भी कार्य करने वाला छात्र संगठन है, जब- जब देश पर विपदा आती हैं, तब- तब एबीवीपी सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका निभाता है। कोरोना काल में अभाविप के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ सेवा कार्य कर रहे हैं। सेवा कार्य के क्रम में ही कार्यकर्ता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर जो वैक्सीनेशन किये जा रहे हैं, वह सुचारू रूप से चले इसके लिए कार्य प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि महानगर में कुल 10 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर कुल 20 कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगे हुए हैं। जिन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर एबीवीपी का सेवा कार्य चल रहा है। उनमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेतियाहाता, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखनाथ, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरना टोला, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइन्स, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहबाजगंज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटे काजीपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहद्दीपुर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारामंडल शामिल है। महानगर सन्गठन मंत्री आकाश गौड़, नवनीत शर्मा, निखिल गुप्ता, अंशज सिंह परिहार,चंदन सिंह, शुभम दूबे, पिया सिंह, आलोक गुप्ता, अभिलाषा तिवारी, हर्षवर्द्धन सिंह, मयंक राय, अभिजीत मिश्रा, कौशलेंद्र नाथ तिवारी, शशांत दूबे, अनुराग मिश्रा, अचिन्त्य पांडेय, नीतीश सिंह, रितेश प्रजापति उपरोक्त वैक्सीनेशन केंद्रों पर कार्य कर रहे हैं।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …