Breaking News

2 दिन में 80 परिवारों तक अभाविप की स्क्रीनिंग टीम पहुची

 

रिपोर्ट विजय कुमार भोला IBN NEWS शिवपुरी, ग्वालियर (मध्यप्रदेश )

शिवपुरी-: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिवपुरी जिले की 5 इकाइयां आरोग्य अभियान के तहत 2 दिन में 80 परिवारों में पहुँची जिसमे आरोग्य अभियान प्रमुख विवेक धाकड़ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की 9 इकाइयों में से अभी 5 ईकाईयो जिसने शिवपुरी नगर, पिछोर, खनियाधाना,नरवर,और बैराड़ में अभियान अलग अलग टीमें बनाकर आदिवासी वस्तियों में पहुँच कर लोगो को स्वास्थ्य जान रहे है जिसमे लोगो से जानकारी पूछी जाती है कि घर मे कितने सदस्य है

किसी को कोई समस्या तो नही है स्वास्थ्य सम्बंधित साथ ही सभी के घर घर जाकर ऑक्सिमीटर से ऑक्सिजन लेवल चेक एवम टेम्प्रेचर लेकर लोगो को आवश्यकता अनुसार समझाइस दी जा रही है तथा दवाइया भी प्रारम्भिक स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही है।आगे जिला संयोजक मयंक राठौर का कहना है कि हम कोरोना को अस्पताल पहुचने से पहले ही घर पर रहकर प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर हम दवाइयों और सुरक्षा वरते हुए कोरोना को हरा सकते है

आरोग्य अभियान विधार्थी परिषद द्वारा पूरे मध्यभारत प्रान्त में चलाया जा रहा है साथ ही विधार्थी परिषद के कार्येकर्ता लगातार विभिन्न सेवाओ में निरंतर लगे हुए है जिसमे लोगो को घर मे भोजन पेकेट पहुँचाना,सूखा राशन वितरण करना, एवम बेजुवान जानवरो को प्रतिदिन स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा के माध्यम से चारा डाला जा रहा है। इस अभियान में नगर मंत्री विवेक धाकड़,रमन राठौर,वासुदेव रायकवार,विक्की रजक,विराज रजक,इत्यादि कार्यकर्ता टीम बनाकर सहयोग दे रहे है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …