( बलिया ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलिया के कार्यकर्त्ताओं एवं छात्र छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को जननायक विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया परिषद के आंदोलन प्रमुख चन्द्रशेखर व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के द्वारा कोरोना महामारी मे द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओ को प्रमोट कर दिया जाना प्रस्तावित था लेकिन जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने अपना तानाशाही रवैया अपनाते हुए छात्र छात्राओं को फेल कर दिया यही नही जो छात्र छात्राएं अपने रिजल्ट मे हुए गड़बड़ी को लेकर विश्वविद्यालय परिसर मे जाते हैं उनके साथ भी तानाशाही तरीके से बात किया जाता है जिससे उग्र होकर छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया उक्त घेराव मे लगभग सैकड़ों छात्र छात्राएँ सम्मिलित रहे।
छात्रों ने बताया कि अगर हमारी माँगे यथा शीघ्र और सही तरीके से नही मानी गयी और हमे उचित अंक देकर उत्तीर्ण नही किया गया तो हम सभी छात्र उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगें, कार्यक्रम में मुख्य रूप से निखिल पाण्डेय (पूर्व महामंत्री) शिवानी पाण्डेय, आदिति सिंह, पूजा पाल, श्वेता ओझा, प्रितम प्रजापति, निर्मल सिंह, भईया धनंजय सिंह, ओम प्रकाश यादव, आदित्य तिवारी बाबा, धर्मेन्द्र प्रजापति, अभिनव चंचल, हेमन्त पाण्डेय, अंकुश सिंह, कृष्णा गुप्ता, संगम मलहोत्रा, अंकुर गुप्ता, सौरभ पाण्डेय, समा का संचालन अभिषेक राय राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख ने किया एवं आदि छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया