रिपोर्ट तीरथ पनिका ibn24x7news मध्यप्रदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर तकरीबन 12 बजे कोतमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 में अनूपपुर-चिरिमिरी पैसेंजर 51756 के इंजन से कटकर सेवानिवृत्त कोयला श्रमिक अशोक सोनी उर्फ राघव 65 वर्ष (निवासी) विकास नगर वार्ड क्रमांक 10 कोतमा की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। अशोक सोनी की यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा जाँच कर बाद हो सकेगा। उक्त मृतक नगर का व्यवहारकुशल व मिलनसार व्यक्ति होने के साथ ही कोतमा विधायक श्री सुनील सराफ जी के बहनोई (जीजा) थे।
मामले की सूचना पाकर तत्काल टीम सहित थाना प्रभारी कोतमा आरके बैस, एसडीओपी एसएन प्रसाद, उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी, उपनिरीक्षक मरावी जी व अन्य पुलिस बल भी घटना स्थल पर आया और लाश का पंचनामा तैयार कर शून्य पर मर्ग कायम कर अनूपपुर जीआरपी को प्रकरण भेजा जाएगा।
विधायक सुनील सराफ, मनोज सराफ अंग एवं मनोज सोनी सहित सभी जनों ने मौके पर पहुँचकर लाश को नगरपालिका कोतमा के शव वाहन के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के निर्देशन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निगवानी रोड कोतमा भेजवाया जहां पोस्टमार्टम की शासकीय प्रक्रिया चल रही है।
समाचार लिखे जाने तक यह अज्ञात है कि उक्त घटना हत्या है या आत्महत्या?? लेखक स्वयं कोई पुष्टि नहीं कर रहा।