ibn24x7news
1.नोटिस सर्व करने के बाद भी आप जांच में शामिल होने क्यों नहीं आए ?
2.हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की उसके बाद से लेकर AICC में पीसी के बीच तक आप कहा थे ?
3.इस दौरान आप कहा कहा गए, किस किसके साथ मुलाकात हुई ?
4.आपका मोबाईल फोन बंद था, इस दौरान आपने कौन से नंबर इस्तेमाल किए ?
5. हमे जानकारी मिली है Inx मीडिया केस में रिश्वत के पैसो से आपने देश और विदेश में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया जिनमे से कुछ की जानकारी हमे है, इसपर आपका क्या जवाब है, सोर्स ऑफ इनकम क्या था ?
-याचिका का मतलब खत्म
पी चिदंबरम के गिरफ्तार होते ही सुप्रीम कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत की याचिका जिसपर शुक्रवार को सुनवाई होनी है, inftructuous हो गयी है मतलब उस याचिका का कोई मतलब नहीं रह गया।
अब चिदंबरम को ट्रायल कोर्ट में जमानत की याचिका दायर करनी होगी।
अब चिदंबरम को ट्रायल कोर्ट में जमानत की याचिका दायर करनी होगी। सुनवाई ट्रायल कोर्ट में ही होगी।
चूँकि हाईकोर्ट ने अपने फैसले में चिदंबरम के खिलाफ बहुत गंभीर बातें लिखी हैं, मसलन ‘किंगपिन’ और ‘मास्टरमाइंड’, ट्रायल कोर्ट से जमानत मिलने की संभावना नहीं दिखती!
रिपोर्टर अनुराग चौधरी