Breaking News

आरोपी लोकसेवक भ्रष्टाचार के बने हुए हैं हीरोः शैलेन्द्र मिश्र

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। विकास प्राधिकरण गोरखपुर के अवैध निर्माण के काले कारनामों के विरोध में तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा चल रहे क्रमिक धरने के 24 वें दिन पुलिस प्रशासन द्वारा मशाल जुलूस को लेकर किए गए धृष्टतापूर्ण व्यवहार के विरोध में काली पट्टी बांधकर क्रमिक धरना के दूसरे दिन भी भी संगठन के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। उक्त कार्यक्रम के दौरान आज गुरुवार को क्रमिक धरने के उद्देश्य पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन की कार्यशैली हास्यप्रद प्रतीत हो रही है क्योंकि आज क्रमिक धरने के 24 दिनों के उपरांत भी मंडलायुक्त द्वारा गठित जांच समिति की कार्य प्रगति शून्य है जिसके परिणाम स्वरुप आरोपी लोक सेवक भ्रष्टाचार के हीरो बने हुए हैं। संगठन अपने 24 बिंदुओं के जनहित से संबंधित ज्ञापन के प्रति संकल्पित है। व्यवहारिक धरातल पर जब तक मांगों के अनुरूप कार्यवाही करते हुए कृत कार्रवाई से संगठन को अवगत नहीं कराया जाएगा तब तक क्रमिक धरना जारी रहेगा पूरा नहीं किया जाता है और और आवश्यकता पड़ने पर पुनः सड़कों पर उतरकर प्रतीकात्मक प्रतिकार के रूप में आमजन व शासकीय तंत्र को जागरूक करते हुए कार्यवाही के लिए प्रेरित करता रहेगा। कार्यकर्ताओं को ऊर्जा बोधक संबोधन करते हुए महानगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि ज्ञापन के 24 बिंदुओं के मुद्दों पर अब तक स्थलीय सत्यापन नहीं किया जाना शासन प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है। वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि जीडीए अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए अपने कार्य शैली में कथित परिवर्तन प्रदर्शित करते हुए नक्शा पास करने का ढोंग रच रहा है ताकि अपने धृष्ट कार्यों के प्रति शासकीय सक्रियता को दिशा भ्रमित कर ज्ञापन के 24 बिंदुओं के कारित अपराध पर शासकीय तंत्र को मूल तथ्य से भ्रमित कर प्रचलितध्लंबित कार्यवाही को निष्क्रिय व निष्प्रभावी कर सके। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संरक्षक डा. पी.एन. भट्ट, संस्थापक महासचिव शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अधिवक्ता गिरिजेश शुक्ला, प्रदेश सचिव उ.प्र. व राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुप मिश्रा, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपुल मिश्रा, प्रदेश आई.टी. सेल प्रभारी अमरजीत यादव, आईटी सेल सदस्य धर्मराज यादव, दुर्गेश यादव, दिनेश यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ला कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, गोकुल गुप्ता जनपद कुशीनगर सूर्य देव शर्मा, सतीश कुशवाहा, अजय, जाहिद अली, मजहर उर्फ लाड़ले, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, अमर सिंह, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर मझवार, कमिश्नर बार के गोरखपुर शंभू सिंह श्रीनेत, दुर्ग विजय गौड़ एडवोकेट दिवानी बार गोरखपुर संजय गुप्ता, रुपेश शुक्ला, श्याम जी मद्धेशिया, महेंद्र मोहन तिवारी, सतीश मौर्या, विशाल, आदर्श, सत्येंद्र यादव, राजेश कुशवाहा, वंश गुप्ता, गोलू, वृंदावन शर्मा, सतीश चन्द्र कुशवाहा, राजकुमार यादव, राजा राम यादव और जय बहादुर इत्यादि भारी संख्या में मशाल लिए लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

BREAKING: द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे

प्रणव तिवारी उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने …