भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी को एक बार पुनः फिरोजाबाद जनपद का जिलाध्यक्ष घोषित करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर एवं गले मिले खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मानवेंद्र जी का पहला कार्यकाल उपलब्ध्यिों से भरा है। उनके नेतृत्व में पार्टी जनपद में बेहतर कार्य करेगी। इस दौरान आर.एस.एस के ओम वीर सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश भाटिया, सत्यप्रकाश पांडे, ग्यान सिंह फौजी, डा.दीनदयाल, डा.मनोज वर्मा,शीलेन्द्र लोधी, महीपाल लोधी, सोनू तोमर, गिरन्द सिंह, बहादुर लोधी, रामभरोसे, कैलाश चन्द्र, उत्कर्ष वर्मा ,नरेश अविनाश सिंह उर्फ भोले मुन्ना भाई लोगग मौजूद रहे।
रिपोर्ट पवन यादव IBN24X7NEWS फिरोजाबाद