23अगस्त 2019
रिपोर्ट – सुजीत कुमार
अदलहाट मिर्ज़ापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गरौडी में व नरायनपुर में डिप्टी डायरेक्टर विंध्याचल मंडल पंचायत विभाग अरविंद कुमार शाही जी निरीक्षण करने आये थे । और उनके साथ मे उनकी टीम भी थी। निरीक्षण के दौरान सब व्यवस्था सही तरह से देख आप ने विद्यालय के भौतिक वातावरण से काफी संतुस्ट हुए। और बच्चो को सही शिक्षा का पाठ ज्ञान के व्यवस्था को देखकर खुशी जाहिर की इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह तथा सभी अध्यापक गण मौजूद रहे ,
और गरौडी के ग्राम प्रधान कुशुम सिंह पत्नी अशोक सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे ।