रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गये कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर सड़क मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट जा रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन ने शहीद चौक पर ही रोक लिया। इस दौरान पार्टी जिला अध्यक्ष आफताब अहमद उर्फ रज्जू खान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाए गए
कृषि कानूनों को लेकर देश भर के किसान खुद को नुकसान में महसूस कर रहे हैं और इसे लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश है। वर्तमान में बड़े पैमान पर कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के लिये धरना-प्रदर्शन और आन्दोलन किया जा रहा है। उसके बाद भी सरकार देश भर के किसान संगठनों की मांग पर हठधर्मिता अपनाए हुए है, जो लोकतंत्र में न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रगतिषील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का यह स्पष्ट मत है कि नए कृषि कानूनों के तहत सरकार मंडियों को छीनकर कार्पोरेट कम्पनियों को देना चाहती है। अधिकांश छोटे जोत के किसानों के पास न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए लड़ने की ताकत है और न ही वह इंटरनेट पर अपने उत्पाद का सौदा कर सकते हैं।
कृषि कानून के नाम पर सरकार के इन तथाकथित सुधारों में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई चर्चा नहीं है इससे तो किसान बस अपनी जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा। जिला अध्यक्ष ने किसानों और विपक्ष की आम सहमति के बिना बनाए गए इस कानून पर केन्द्र सरकार से पुनर्विचार कर वापस लेने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव , जिलाध्यक्ष महिला सभा बकरीद शबनम , जिलाध्यक्ष युवजनसभा , राजदेव यादव , रोशन अली , अवतार सिंह मोंगा , महमूदुल हसन, गुडडू , इकरार खान , धर्मेंद्र यादव , कृष्ण कुमार , अर्शी खान , शकील पहलवान , संदीप यादव , यहीया , अरविंद कुमार , कृष्ण कुमार , मुंशी , पुष्पा यादव , प्रतिभा सोनकर , मीना सोनकर , जेनब , सानिया , राजकुमारी , अनूप कुमार , सैयद अरशद अली , धर्मेंद्र यादव , हसीब , संदीप कुरेशी , आशीष यादव आदि लोग उपस्थित रहे।