रायबरेली। एक अधिवक्ता पर विरोधी ने जानलेवा हमला कर दिया लेकिन पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अधिवक्ता दिनेश कुमार का आरोप है कि विपक्षी ने उन्हें फोन पर धमकी दी जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अधिवक्ता दिनेश कुमार जब कोर्ट से घर जा रहे थे तो रास्ते में घात लगाकर बैठे उनके विपक्षी ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। हमले के कारण दिनेश के सर पर गंभीर चोट आई है जिसकी सूचना लिखित में उन्होंने पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
जबकि सेंट्रल बार एसोसिएशन को इस हमले की जानकारी नहीं है बार के कार्यकारिणी सदस्य राजबहादुर सिंह का कहना है कि यदि पीड़ित अधिवक्ता बार में अपनी बात रखता है तो उसकी पूरी मदद की जाएगी और पुलिस में उसका मामला दर्ज कराया जाएगा।
रिपोर्ट अंजनी कुमार ibn24x7news रायबरेली