भरथना 22 नवम्बर- थाना क्षेत्र के ग्राम पालिखुर्द निवासी पारेस कुमार पुत्र स्व0 राजकिशोर के अनुसार वह वर्तमान में जोधपुर राजस्थान में रहता है,बीते दिन गुरुवार को वह अपने पैतृक गांव में अपने मुंह बोले मामा नरेंद्र मिश्रा के घर आया था, इसी दौरान परिवार के दो लोगो द्वारा मेरे मोबाइल नम्बर पर कॉल कर गाली गलौज का जान से मारने की धमकी दी।दोनो लोग मेरे आने जाने पर पहले भी एतराज करते रहे है।थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट रजत तिमोरी ibn24x7news भरथना (इटावा)