समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल बेयासी गांव में पहुंच कर गांव मे किये जा रहे पुलिया उत्पीड़न का जायेजा लेने के बाद घटना उच्च स्तरीय जांच कराये जाने व प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है! और पीडित परिवार तत्काल मुआवजा देने की सरकार से मांग की है। शनिवार को पूर्वान्ह बेयासी पहुंचे !सदर विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण गुप्ता व पूर्व मंत्री नारद राय,अजीत मिश्रा,संजय उपाध्याय, मृत्युन्जय तिवारी,शशिकांत चतुर्वेदी,आदि शामिल रहे। मीडिया से रुबरु होते हुए इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि बेयासी गाँव की घटना की जितनी भी निन्दा की जाये कम है, क्योंकि बिना महिला पुलिस प्रशासन के पुलिस उन घरों में घुसकर महिलाओं के साथ जो अत्याचार किया है यह बहुत ही निन्दनीय है !उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीडित परिवार को न्याय दिलाने और बेगुनाह गांव के पीड़ित परिवार को उत्पीड़न यदि नहीं रोका जाता तो समाजवादी पार्टी इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ने का काम करेगी। सपा नेता अजीत मिश्रा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की पुलिस ने गांव में खुलकर अपना तांण्डव किया है
थाना पुलिस की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार को पीडितों की बात सुनकर उन्हें जहां समझना चाहिए था वहां उग्र भीड़ के बीच थप्पड़ चलाने से जो हुआ उसकी जांचकर तत्काल जिला प्रशासन को काररवाई करनी होगी।इस अवसर पर डा०विश्राम यादव,ब्रह्मा शंकर यादव,वंशीधर यादव, विजयशंकर मगोलपारी,शकील लोहिया,रामेश्वर पासबान, जमाल आलम,(सुनील कुमार मिश्र पूर्व प्रधान )आदि के साथ भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया