रिपोर्टर रामाराम प्रजापत IBN NEWS
-नगर परिषद सभापति दिलीप माली व पुलिस उपअधीक्षक सीमा चैपड़ा ने किए कुशल वाटिका के दर्शन
कुशल वाटिका ट्रस्ट ने सभापति व पुलिस उपअधीक्षक का किया अभिनन्दन
बाडमेर, 02 जनवरी। कोरोना-19 के दौरान नववर्ष पर मन्दिर खुलने के बाद प्रथम शनिवार को बाडमेर-अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का द्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को सोशल डिसटेन्स के साथ सैकड़ो श्रद्वालुओं ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। कुशल वाटिका ट्रस्ट के सचिव सम्पतराज बोथरा दिल्ली व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि 1 जनवरी से मन्दिर खुलने के बाद बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण में स्थित जिन मन्दिर में कोविड-19 के दौरान सोशल डिस्टनेस व मास्क लगाकर शनिवार को श्रद्वालुओं ने दर्शन किए।
जिसमें बाडमेर शहर सहित आस-पास के अन्य गावो से जैन बन्धुओं ने पहुंच कर पूजा अर्चना की। जहां कुशल वाटिका में विराजमान मूलनायक मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ मन्दिर आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा, अर्चना आदि की गई। बोथरा ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6 बजेे भक्त पहुंच कर भगवान के पक्षाल कर केशर पूजा की गई। भक्त कोरोना काल में केशर पूजा कर मन को शान्ति जैसा आनन्द महसुस कर रहे थे ओर शनिवार को भक्तो ने दर्शन कर कोरोना से जल्द ही निपटने और देश खुशहाली की कामना की। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी ने बताया कि 10 माह बाद मन्दिर खुलने के बाद शनिवार को नगर परिषद सभापति दिलीप माली व पुलिस उपअधीक्षक सीमा चैपड़ा ने कुशल वाटिका मन्दिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से नगर परिषद सभापति दिलीप माली व पुलिस उपअधीक्षक सीमा चैपड़ा को स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना व प्रसादी की व्यवस्था की गई। कुशल वाटिका में शनिवार मेले में द्वारकादास डोसी, बाबूलाल टी बोथरा, सम्पतराज बोथरा दिल्ली, शंकरलाल धारीवाल, रतनलाल वडेरा, सम्पतराज धारीवाल सनावड़ा, चम्पालाल छाजेड़, रमेश सर्राफ, कैलाश धारीवाल, इजि. दिलीप जैन, व्याख्याता चम्पालाल बोथरा, वीरचन्द वडेरा, सम्पतराज मेहता, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण सेठिया, ओमप्रकाश गौड़, मनोज हालावाला, पवन वडेरा, मदनलाल सिंघवी, मदनलाल वडेरा, मोहनलाल बोहरा, हरिराम छाजेड़, राणूलाल खत्री, सम्पतराज छाजेड़, प्रकाश विश्नोई, हितेश डूंगरवाल, प्रकाशचन्द लूणिया, कपिल धारीवाल, सम्पतराज श्रीश्रीमाल, चम्पालाल मालू, कपिल मालू, सोहन श्रीश्रीमाल, मिश्रीमल छाजेड़ सहित कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल व कुशल वाटिका मित्र मण्डल व कई भक्तगण उपस्थित थे।